उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार को बुलंदशहर जिले के नरौरा राज घाट पर होगा. उनके अंतिम संस्कार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. उनका पार्थिव शरीर अलीगढ़ अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में रखा गया है. सोमवार सुबह 9 बजे उनकी शवयात्रा निकलेगी. कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को लखनऊ में रखा गया था, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे थे.
कल्याण सिंह के बेटे और भारतीय जनता पार्टी से सांसद राजवीर सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा है कि अंतिम संस्कार में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. वहीं आनंदीबेन पटेल और उमा भारती भी शामिल होंगी. राजवीरसिंह ने कहा है कि पार्थिव शरीर, सुबह 9 बजे स्टेडियम से बाहर निकाला जाएगा, वहीं बुलंदशहर 3 बजे तक काफिला पहुंचेगा. वहीं सीएम योगी भी शामिल होंगे.
कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ पहुंच गया है. उनके अंतिम दर्शन और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी अलीगढ़ अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पहुंचे हैं. उनके अलावा अन्य नेता भी स्टेडियम में पुष्पांजलि देने पहुंच रहे हैं.
कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव अतरौली नरौरा में किया जाएगा. इससे पहले उनके शरीर को विधान भवन और बीजेपी कार्यालय लाया गया था. उनका निधन शनिवार को हुआ था.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कल्याण सिंह के निधन पर अगले तीन दिनों तक के लिए अपने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है. कल्याण सिंह के निधन के चलते सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है. दरअसल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 अगस्त को उत्तरप्रदेश में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद ट्वीट किया. उन्होंन कहा कि जीवनपर्यंत जन कल्याण के लिए समर्पित रहे कल्याण सिंह जी के अंतिम दर्शन किए. उनके परिजनों से मिला. प्रभु श्रीराम उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.
कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट से अलीगढ़ ले जाया जा रहा है. अलीगढ़ स्टेडियम में शाम 5 बजे पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. वहां से पार्थिव कल अतरौली ले जाया जाएगा, जहां नरोरा में गंगा किनारे उनका दाह संस्कार किया जाएगा.
कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट पर लाया गया है. उनके शव पार्टी के झंडे से लपेटकर लाया गया है. कल्याण सिंह की इच्छा जताई थी उनके शव को बीजेपी के झंडे में लपेटकर लाया जाए. उन्हों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह ऐसे नेता थे जिन्होंने जनकल्याण के लिए काम किया है. उन्हें पूरा देश हमेशा चाहता रहेगा.
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कल्याण सिंह को बीजेपी दफ्तर पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया.
कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर बीजेपी दफ्तर लाया गया है. उनका शव पार्टी के झंडे से लपेटकर लाया गया. कल्याण सिंह ने इच्छा जताई थी कि उनके शव को पार्टी के झंडे में लपेटकर लाया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित कई केंद्रीय वह राज्य के मंत्री, पार्टी पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर पर मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर राज्य सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, आशुतोष टंडन , रमापति शास्त्री अनिल राजभर मोहसिन रजा और बी एल वर्मा भी मौके पर मौजूद हैं.
पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचे. उन्होंने कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कल्याण सिंह के परिजनों प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं.
(इनपुट- अभिषेक मिश्रा)
पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वापस एयरपोर्ट लौटे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, गवर्नर आनंदीबेन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सहित कई दिग्गज नेता उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर छोड़ने आये.
पीएम मोदी ने कहा कि कल्याण सिंह का नाम कल्याण सिंह उनके माता पिता ने रखा. कल्याण सिंह ने अपने नाम को सार्थक किया. जीवन भर जन कल्याण के लिए जिए. उन्होंने जन कल्याण ही अपना जीवन मंत्र बनाया. बीजेपी, जनसंघ और पूरे परिवार को इस विचार के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित किया. वह कोने-कोने में विश्वास का एक नाम बन गए थे. जीवन के अधिकतम समय में वे जनकल्याण के लिए प्रयत्नरत्न रहे.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी दिल्ली से लखनऊ पहुंचे लखनऊ स्थिति कल्याण सिंह के आवास पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और सूबे के मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की.
पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धाजंलि देने के लिए पीएम मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. यहां सीएम योगी ने उन्हें रिसीव किया. थोड़ी देर में वह कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचेंगे जहां वो पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करेंगे और कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देंगे.
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लखनऊ पहुंच रहे हैं. अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, मोहन भागवत और राधा मोहन सिंह भी लखनऊ पहुंचकर पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
लाल कृष्ण आडवाणी ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मेरे करीबी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी के निधन से मैं काफी दुखी हूं. भारतीय राजनीतिक का चमकता सितारा और जमीनी नेता थे. उन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काफी मेहनत की थी जिसके चलते वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उन्होंने राज्य के बहुमुखी विकास में काफी योगदान दिया था. मैं राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान उनके साथ अपनी कई बातें याद करता हूं. अयोध्या मुद्दे को हल करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, अभियान और ईमानदारी न केवल भाजपा के लिए, बल्कि उन सैकड़ों भारतीयों के लिए ताकत का एक बड़ा स्रोत थी, जो भगवान राम के भव्य मंदिर के अपने सपने को साकार करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कल्याण सिंह जी के निधन से एक गहरा शून्य बना है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. उनके प्रशंसकों और परिजनों के प्रति मेरी संवेदना.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का दर्शन करने और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लखनऊ स्थिति उनके आवास पर पहुंचे हैं. उधर, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले थोड़ी देर में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
पीएम मोदी पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए 10 बजे तक लखनऊ पहुंचेंगे. उनके साथ बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी को रिसीव करने के लिए सीएम योगी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं.
कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अतरौली होते हुए कल बुलंदशहर नरौरा के राजघाट लाया जाएगा. सोमवार को यानी कल गंगा घाट पर पूर्व सीएम कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार का स्थान नरौरा डिबाई विधासभा क्षेत्र का है स्थान, 1996 में यहीं से कल्याण सिंह विधानसभा चुनाव जीते थे. अंतिम संस्कार के लिये राजघाट गंगा किनारे तैयारी शुरू हो गई है.
कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह के साथ लखनऊ स्थिति कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचे हैं. जहां अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आवास पर सुबह 7:00 बजे से 10:30 बजे तक आम जनता व भाजपा के कार्यकर्ता व अन्य लोग पार्थिव शरीर का दर्शन कर सकते हैं. 11:00 बजे से विधानसभा में पार्थिव शरीर का दर्शन किया जा सकेगा. 12:30 बजे बीजेपी प्रदेश पार्टी कार्यालय में कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रखा जाएगा जहां लोग श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे. इसके बाद 2:30 बजे बीजेपी प्रदेश पार्टी कार्यालय से पार्थिव शरीर को बापू भवन ,महाराणा प्रताप, चारबाग ,आलमबाग होते हुए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. वहां से 3:30 बजे एयर एंबुलेंस के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ उनके पैतृक निवास ले जाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा गया है. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर एक बजे तक विधानसभा में रखा जाएगा. बीजेपी ऑफिस में भी 2:30 बजे तक कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रखा जाएगा. अंतिम दर्शन के बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी नेे इस बात की जानकारी दी.
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ स्थिति उनके आवास पर रखा गया है. यहां अंतिम दर्शन के लिए तमाम दिग्गज नेता पहुंचे रहे हैं. इस कड़ी में पीएम मोदी भी अंतिम दर्शन के लिए यहां पहुंचेंगे. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 10 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शव लखनऊ स्थित उनके आवास पर लाया गया जहां उनका अंतिम दर्शन किया जा सकेगा. अंतिम दर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को उनके पैतृक जिले अलीगढ़ ले जाया जाएगा. अतरौली के नरौरा में गंगा तट के किनारे अंतिम संस्कार 23 अगस्त (सोमवार) को किया जाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के सम्मान में यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है, वहीं सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा कर दी गई है. सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कल्याण सिंह का जाना सिर्फ देश की राजनीति के लिए क्षति नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के परिवार का भी एक निजी नुकसान है. उन्होंने कहा कल्याण सिंह राम मंदिर आंदोलन के एक बड़े नेता थे. उस आंदोलन में उनका योगदान अभूतपूर्व था. उन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी कुर्सी तक त्याग दी थी. उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बिना समय गंवाए वो मुश्किल फैसला लिया था.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार को निधन हो गया. 89 साल के कल्याण सिंह पिछले डेढ़ महीने से लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती थे. एक महीने पहले सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था, जिसके बाद बीते दिन उनकी हालत और बिगड़ गई थी.
कल्याण सिंह के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती उनके निवास पर पहुंचीं. इस दौरान मायावती ने कहा कि कल्याण सिंह ने कड़ी लड़ाई लड़ी. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाए हैं.