scorecardresearch
 

मंदिर में पूजा, घर में रंगोली और पटाखे, कमला हैरिस की जीत पर जश्न में डूबा भारत का ये गांव

रविवार सुबह इस गांव के घर के बाहर रंगोली बनाई गई और लिखा गया 'बधाई हो कमला हैरिस', 'आप हमारे गांव का गर्व हो', 'वनक्कम अमेरिका'. इस गांव के लोगों पटाखे जलाए और मिठाइयां बांटी साथ ही कमला हैरिस को बधाई दी.

Advertisement
X
कमला हैरिस की मां के गांव में जश्न (फोटो- आजतक)
कमला हैरिस की मां के गांव में जश्न (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु के गांव में हैरिस की जीत का जश्न
  • मंदिर में विशेष पूजा, लोगों ने बांटी मिठाइयां
  • थुलासेंद्रापुरम गांव की थीं कमला की मां

अमेरिका से हजारों मील दूर दक्षिण भारत के सुदूर एक गांव में अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. तमिलनाडु के तिरुवरुवर के गांव थुलासेंद्रापुरम में लोग रंगोली बना रहे हैं, कमला हैरिस की फोटो साथ में लेकर खूब आतिशबाजी की जा रही हैं 

Advertisement

दरअसल यही वो गांव है जहां अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन रहती थीं. श्यामला गोपालन मात्र 19 साल की उम्र में भारत से अमेरिका चली गई थीं. अब 150 घरों के इस गांव में कमला की जीत का जश्न मनाया जा रहा है.  

रविवार सुबह इस गांव के घर के बाहर रंगोली बनाई गई और लिखा गया 'बधाई हो कमला हैरिस', 'आप हमारे गांव का गर्व हो', 'वनक्कम अमेरिका'. इस गांव के लोगों ने पटाखे जलाए और मिठाइयां बांटी साथ ही कमला हैरिस को बधाई दी. इस गांव के कालिदास वांद्यार नाम के शख्स ने कहा, "ये बेहद गर्व भरा एहसास है कि हमारी अपनी लड़की अमेरिका की उपराष्ट्रपति बन रही है, हमें उम्मीद है कि वह किसी दिन यहां आएंगी, जब नतीजे आए तो हमनें मिठाइयां बांटी."

Advertisement

इस गांव के मुख्य मंदिर श्री धर्मस्थल टेंपल में गांव वालों ने भगवान का दुग्धाभिषेक किया और कमला हैरिस के लिए पूजा-अर्चना की. इस मंदिर के लिए हैरिस के परिवार ने पहले दान भी दिय था. 

इस गांव में रहने वाले सभी दलों के समर्थकों ने पार्टी लाइन से हटकर कमला हैरिस को बधाई दी. एक ग्रामवासी ने कहा, "अब तक हमलोग अपने शर्ट की पॉकेट में जयललिता या करुणानिधि की फोटो लगाते थे, अब हम कमला हैरिस की भी फोटो लगाएंगे. हम उनकी उपलब्धि को लेकर बेहद उत्साहित हैं. 

 

Advertisement
Advertisement