scorecardresearch
 

'हम तो 7 दिन से मर रहे हैं', भारत जोड़ो यात्रा पर क्यों बोले कमलनाथ?

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. कथावाचक प्रदीप मिश्रा से मुलाकात में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर वह कह रहे हैं कि हम तो सात दिन से मर रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है.

Advertisement
X
कथावाचक प्रदीप मिश्रा से मिले कमलनाथ
कथावाचक प्रदीप मिश्रा से मिले कमलनाथ

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कमलनाथ कथावाचक प्रदीप मिश्रा से कहते नजर आ रहे हैं, ‘हम तो 7 दिन से मर रहे हैं.’ कमलनाथ के साथ उनके बेटे और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ भी दिखाई दे रहे हैं. 
कमलनाथ बता रहे हैं कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से गुजारने के लिए दो नियम रखे. पहला कम से कम 24 किलोमीटर प्रतिदिन यात्रा करने की बात कही थी और दूसरी मैं महाकाल जाऊंगा, टंट्या मामा की जन्मस्थली और ओंकारेश्वर जाऊंगा.  

Advertisement

कमलनाथ के वायरल वीडियो पर बीजेपी ने तंज कसना शुरू कर दिया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी अपने इस इवेंट में शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोगों को जबरन शामिल नहीं करें, नहीं तो आपका इवेंट किसी को नुकसान पहुंचा देगा. नरोत्तम ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने अपनी शर्तों पर टंट्या मामा, बाबा महाकाल की पूजा सहित अन्य कार्यक्रम जुड़वाए. कमलनाथ का बयान ही साबित करता है कि राहुल गांधी धर्म के नाम पर, जनजातीय के नाम पर किस तरह पाखंड करते हैं.  

4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचेगी यात्रा 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी. 3570 किलोमीटर की यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जाएगी. केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र होते हुए यात्रा मध्य प्रदेश में 23 नवंबर को बुरहानपुर पहुंची थी. आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन में पहुंच चुकी है और वहां राहुल ने महाकाल मंदिर के साथ ही कई मंदिरों के दर्शन किए. 4 दिसंबर को यात्रा राजस्थान में एंटर करेगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement