महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करने वालीं अभिनेत्री कंगना रनौत पर BMC ने एक्शन लिया है. बीएमसी के द्वारा बुधवार को कंगना रनौत के दफ्तर में अवैध निर्माण को ढहा दिया गया. जिसके बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने बीएमसी के इस एक्शन को गलत बताया है.
बीएमसी के एक्शन पर रेखा शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि आपने एक महिला का घर तोड़ दिया, जब वो वहां पर मौजूद नहीं थी. जबकि दो दिन पहले तक आपको इसके बारे में कुछ पता भी नहीं था. आप कुछ देर के लिए और इंतजार कर सकती थे.
You broke a woman's home when she is not even there @mybmc you were not even aware that it's illegal till 2 days back, surely you could have waited for few hours. #deathofdemocracy
— Rekha Sharma (@sharmarekha) September 9, 2020
आपको बता दें कि बीएमसी ने मंगलवार को ही कंगना रनौत के दफ्तर के बाहर नोटिस लगाया था. जिसमें दफ्तर के अंदर नक्शे से अलग कुछ निर्माण की बात कही गई थी और 24 घंटे में जवाब देने को कहा था. अब बुधवार को कंगना रनौत के दफ्तर में बीएमसी के अफसरों ने एक्शन लिया और अवैध निर्माण को तोड़ दिया.
कंगना रनौत बुधवार को ही मुंबई पहुंचेंगी, बीते कई दिनों से महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना नेताओं के साथ उनकी जुबानी जंग चल रही है. ऐसे में अब बीएमसी के इस एक्शन के खिलाफ कंगना रनौत ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है.
कंगना रनौत ने बीएमसी के इस एक्शन को बाबर का एक्शन कहा है और फिर एक बार मुंबई की तुलना पाकिस्तान से की है. संजय राउत समेत महाराष्ट्र के कई नेताओं ने कहा था कि कंगना अगर महाराष्ट्र की आलोचना कर रही हैं तो उन्हें मुंबई नहीं आना चाहिए. जिसके बाद अब कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है और वो मुंबई पहुंच रही हैं.