चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से बदसलूकी का मामला सामने आया है. सांसद की ओर से दी गई शिकायत में सामने आया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था. सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट )ने उन्हें थप्पड़ मारा. उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर, ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की. आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है.
आरोपी कर्मी सस्पेंड. FIR दर्ज
इसके साथ ही ये भी सामने आया है कि CISF की आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. इसी बीच CISF कर्मी का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें वह किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना रनौत के बयान से नाराजगी जता रही हैं. सीआईएसएफ ने अभिनेत्री और नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली अपनी महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. घटना की विभागीय जांच भी कराई जाएगी.
दिल्ली पहुंची कंगना रनौत
कंगना रनौत दिल्ली पहुंच चुकी हैं और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह को उन्होंने घटना के बारे में जानकारी दी है. कंगना का दावा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और उन्हें थप्पड़ मारा. सिपाही कुलविंदर को सीओ कक्ष में हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा सीसीटीवी की जांच की जा रही है.
'किसी को हाथ उठाने का हक नहीं'
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत से हुई बदसलूकी मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा 'किसी को किसी पर हाथ उठाने का हक नहीं है.'
कंगना रनौत ने जारी किया वीडियो, कहा - मैं सेफ हूं
बीजेपी सांसद ने वीडियो जारी कर पूरे वाकये की जानकरी दी है. उन्होंने कहा कि, मैं सेफ हूं. आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ. मैं सिक्योरिटी चेक के बाद आगे निकली तो दूसरे केबिन में जो CISF की महिला कर्मी थीं, उन्होंने मेरे आगे आने और क्रास करने का इंतजार किया फिर, साइड से आकर मुझे हिट किया और गालियां भी दीं. 'मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तब उन्होंने कहा कि वो फॉर्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं. मेरा कंसर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जा रहा है.
मंडी से हासिल की शानदार जीत
बता दें कि, बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत अब राजनीति की भी क्वीन बन चुकी हैं. लोकसभा 2024 चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीता है. कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है.
बॉलीवुड में शानदार रही कंगना की जर्नी
कंगना रनौत की बात करें तो वो हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने मॉडलिंग के बाद साल 2006 में गैंगस्टर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. अपने 18 साल के फिल्मी करियर में कंगना दर्जनों फिल्में कर चुकी हैं, जिनमें फैशन, क्वीन, कृष 3, तुन वेड्स मनु और क्वीन जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.