scorecardresearch
 

सुप्रिया श्रीनेत के 'पोस्ट' पर बवाल, कंगना की आपत्ति के बाद अब कांग्रेस नेता ने दी सफाई

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से उम्मीदवार बनाया है. इसके एक दिन बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से अपमानजनक कैप्शन के साथ एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसपर विवाद के बाद अब कांग्रेस नेता ने सफाई दी है.

Advertisement
X
कंगना रनौत, सुप्रिया श्रीनेत
कंगना रनौत, सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि लोगों को 'सेक्स वर्कर्स के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी तरह के दुर्व्यवहार या गाली के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.'

Advertisement

बीजेपी ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस नेता के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट में अपमानजनक कैप्शन के साथ कंगना की एक तस्वीर शेयर की गई थी. विवाद के बाद उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है, लेकिन कंगना रनौत ने खुद भी उसपर पलटवार किया था.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, कंगना रनौत को बीजेपी ने दिया टिकट

सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई

सुप्रिया श्रीनेत ने अब एक बयान में दावा किया है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है. उन्होंने कहा, 'मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया.'

Advertisement

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूं. मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था. यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं.'

कंगना रनौत ने किया पलटवार

पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेता की चौतरफा आलोचना हुई. कंगना रनौत ने भी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, 'सभी महिलाएं अपनी गरिमा की हकदार हैं.' उन्होंने कहा, 'हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली सेक्स वर्कर्स को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए... हर महिला उसकी गरिमा की हकदार है.'

स्मृति इरानी ने भी साधा निशाना

विवादों के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी टिप्पणी की. उन्होंने कंगना के पोस्ट को शेयर करते हुए 'एक्स' पर लिखा, 'कंगना की राजनीति में यह शुरुआत इस बात का रिफ्लेक्शन नहीं है कि आप कौन हैं, बल्कि यह दर्शाता है कि उन्होंने क्या किया है और आगे भी करने में सक्षम हैं, क्योंकि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि मजबूत महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाए.'

Advertisement

'क्या कांग्रेस सुप्रिया श्रीनेत को बर्खास्त करेगी?'

नेशनल कमीशन फॉर वुमेन की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी कंगना के समर्थन में 'एक्स' पर लिखा, 'कंगना आप एक फाइटर हैं, शाइनिंग स्टार हैं. जो लोग असुरक्षित होते हैं वे इस तरह की गिरी हुई हरकतें करते हैं. चमकते रहिए. ऑल द बेस्ट.' अभिनेत्री और बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कहा, 'सुप्रिया श्रीनेता का बेहद घृणित पोस्ट. यह अधिक चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि यह एक महिला ने किया है. यह मत भूलें कि आप एक मां से पैदा हुई हैं और आप भी एक मां हैं. जब आप हारने के लिए आश्वस्त होते हैं तो अपने मालिकों को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. क्या कांग्रेस सुप्रिया को बर्खास्त करेगी या उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी?'

Live TV

Advertisement
Advertisement