scorecardresearch
 

'इसने बोला था 100 रुपये में किसान आंदोलन में बैठती हैं महिलाएं, वहां मेरी मां भी थी', कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान का Video

कंगना रनौत की ओर से दी गई शिकायत में सामने आया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था. सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ) ने उन्हें थप्पड़ मारा.

Advertisement
X
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कर्मी का वीडियो आया सामने
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कर्मी का वीडियो आया सामने

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से बदसलूकी के मामले में नए फैक्ट्स सामने आई हैं. थप्पड़ मारने वाली CISF की आरोपी जवान का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में CISF की महिला कर्मी (कुलविंदर कौर) जो कह रही हैं, उससे साफ झलक रहा है कि वह किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना रनौत के पुराने बयान से बेहद नाखुश थीं. 

Advertisement

जो वीडियो सामने आई है, उसमें CISF की यह जवान कहती दिख रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. यहां देखिए वीडियो

 

बता दें कि, सांसद की ओर से दी गई शिकायत में सामने आया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था. सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट )ने उन्हें थप्पड़ मारा. उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर, ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की. आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है.

आरोपी CISF कर्मी सस्पेंड
इसके साथ ही ये भी सामने आया है कि CISF की आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. इसी बीच CISF कर्मी का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें वह किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना रनौत के बयान से नाराजगी जता रही हैं.

Advertisement

मामले पर क्या बोलीं कंगना रनौत
बीजेपी सांसद ने वीडियो जारी कर पूरे वाकये की जानकरी दी है. उन्होंने कहा कि, मैं सेफ हूं. आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ. मैं सिक्योरिटी चेक के बाद आगे निकली तो दूसरे केबिन में जो CISF की महिला कर्मी थीं, उन्होंने मेरे आगे आने और क्रास करने का इंतजार किया फिर, साइड से आकर मुझे हिट किया और गालियां भी दीं. 'मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तब उन्होंने कहा कि वो फॉर्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं. मेरा कंसर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जा रहा है.

ये थप्पड़ कांड क्यों हुआ?
इसके पीछे की वजह जानने में सबसे जरूरी कीवर्ड किसान आंदोलन है. दरअसल, ये पूरी कहानी आज से चार साल पहले यानी कि वर्ष 2020 की है.  कंगना रनौत ने उस वक्त किसान आंदोलन की पोस्टर लेडी के तौर पर मशहूर हुईं एक बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया था. 

उनका नाम मोहिंदर कौर था. झुकी हुई कमर के बावजूद जब वह किसान आंदोलन का झंडा बुलंद करते हुए चल रही थीं, तो आसानी से सोशल मीडिया की नजर में आ गई थीं और वायरल हो गई थीं. 

Advertisement

कंगना रनौत ने क्या की थी टिप्पणी?
मोहिंदर कौर की तस्वीर को ट्वीट करते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनकी तुलना CAA प्रोटेस्ट में शामिल शाहीन बाग की 82 साल की बूढ़ी महिला बिलकिस बानो से करते हुए तंज कसा था. कंगना ने लिखा था, "हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया गया था....और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं." हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement