scorecardresearch
 

कंगना पर कांग्रेस नेता का ट्वीट- NCB को ड्रग्स के बॉलीवुड कनेक्शन की जानकारी दिए बिना लौट गईं?

कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार में तकरार जारी है. इस बीच कंगना मुंबई से वापस मनाली आ गई हैं, जिसपर अब कांग्रेस नेता ने तंज कसा है.

Advertisement
X
कंगना रनौत (PTI)
कंगना रनौत (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता का वार
  • क्या ड्रग्स की जानकारी दिए बिना लौट गईं: सचिन

महाराष्ट्र सरकार के साथ विवाद के बीच फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई से लौट आई हैं. कंगना सोमवार सुबह ही मुंबई से मनाली के लिए रवाना हुईं. अब इसी मसले पर कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने ट्वीट किया और तंज कसते हुए उनकी वापसी पर सवाल खड़े कर दिए. कांग्रेस नेता ने लिखा कि क्या कंगना बिना एनसीबी को जानकारी दिए वापस चली गईं?

सचिन सावंत ने अपने ट्वीट में लिखा कि कंगना रनौत वापस हिमाचल प्रदेश चली गई हैं, ये चौंकाने वाला है. उनके पास ड्रग्स माफिया, बॉलीवुड कनेक्शन को लेकर जो जानकारी थी उसका क्या हुआ? क्या ये उनकी ड्यूटी नहीं थी कि वो एनसीबी को सभी जानकारी दें.

कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा कि क्या NDPS एक्ट के तहत ये एक जुर्म नहीं है कि आप ऐसी जानकारी छुपाकर रखें. या वो सिर्फ हवाबाजी थी?

Advertisement


आपको बता दें कि कंगना रनौत ने लगातार कई वीडियो में दावा किया था कि बॉलीवुड की पार्टियों में ड्रग्स का सेवन किया जाता है और बड़े स्टार्स ड्रग्स लेते हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस को बयान देने की भी बात कही थी. हालांकि, वो बीते हफ्ते मुंबई आईं और उसके बाद अब वापस चली गई हैं.

सुशांत सिंह राजपूत केस से इतर एनसीबी इस वक्त ड्रग्स मामले की जांच कर रही है, इसमें ड्रग्स कार्टेल और उसके बॉलीवुड कनेक्शन को खंगाला जा रहा है. इसी मामले में रिया चक्रवर्ती और 6 अन्य लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें कई ड्रग्स पेडलर भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि कंगना रनौत लगातार महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हैं और हर मसले पर निशाना साध रही हैं. उन्होंने बीएमसी की कार्यवाही को बदले का एक्शन बताया, साथ ही कहा कि जल्द ही महाराष्ट्र सरकार का घमंड टूटेगा. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने भी कंगना रनौत के ड्रग्स कनेक्शन से जुड़े मामले की जांच की बात कही थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement