केरल के कन्नूर से दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया. बताया गया कि फ्लाइट के एक हाइड्रॉलिक सिस्टम में कुछ खराबी आ गई, इस वजह से विमान को मुंबई डायवर्ट किया गया. अभी के लिए विमान मुंबई लैंड कर चुका है.
इंडिगो विमान में क्या खराबी आई?
जानकारी सामने आ रही है कि शुक्रवार को Airbus A320 (VT-ISQ) विमान ने केरल के कन्नूर से उड़ान भरी थी. फ्लाइट को दोहा के लिए जाना था. लेकिन तभी विमान के एक हाइड्रॉलिक सिस्टम में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और उस वजह से फ्लाइट को तुरंत मुंबई के लिए डायवर्ट करना पड़ा. अभी तक एयरलाइन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. सिर्फ इतना कहा गया है कि क्रू ने उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी नोटिस की थी और उसी वजह से फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया. अभी के लिए यात्रियों के लिए दूसरे विमान का इंतजाम किया जा रहा है.
अब पिछले कुछ समय में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां पर विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग हुई हो या फिर जहां पर विमानों में कोई तकनीकी खराबी आई हो. फिर चाहे स्पाइसजेट के विमान रहे हों, या फिर इंडिगो के, शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. अब इंडियो के विमान का हाइड्रॉलिक सिस्टम का खराब होना फिर कई तरह के सवालों को खड़ा कर गया है.
पहले भी आईं तकनीकी खराबियां
18 नवंबर को भी इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था. जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 156 यात्रियों को लेकर सुबह 10:05 मिनट पर कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट के उड़ान भरते ही उसमें तकनीकी खराबी का पता चल गया था. इससे पहले 28 अक्टूबर को भी एक ऐसा मामला सामने आया था जहां पर इंडिगो के विमान के इंजन में आग लग गई थी. हालांकि आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. इस विमान में 177 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सवार थे.