केरल के कन्नूर में पुलिस ने एक दूल्हे और 25 बारातियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वजह दूल्हे का ऊंट पर सवार होकर बारात लेकर निकला था. पुलिस का कहना है कि इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से एक समूह के रूप में इकट्ठा होने, जनता को परेशान करने और यातायात में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
आरोपियों में कन्नूर के वलपट्टनम का रहने वाला रिजवान, उसके दोस्त और परिवार के लोग शामिल हैं. ये सभी बारात में शामिल थे. घटना बीते रविवार शाम की है. वे दूल्हे को ऊंट पर बिठाकर बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे. इस दौरान सड़क में जाम लगने की वजह से एंबुलेंस सहित कई वाहन फंसे रहे.
देखें वीडियो...
रास्ते में हुड़दंग के चलते ट्रैफिक हुआ जाम
पुलिस ने बताया कि जब बारात दुल्हन के घर जा रही थी, तो बीच रास्ते में दूल्हे के दोस्तों ने उसे ऊंट पर बैठा दिया. बैंड बाजे के साथ चल रही बारात में सड़क पर उसके दोस्त नाच रहे थे. जश्न में इस्तेमाल की गई गन से इलाके में धुआं फैल गया, जिससे सड़क पर सफर कर रहे आम लोगों की आंखों की रोशनी धुंधली हो गई.
एंबुलेंस के फंसने पर लोगों ने बुलाई पुलिस
जब एक एंबुलेंस सड़क पर फंस गई, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस वहां पहुंची और दूल्हे को ऊंट से उतरने के लिए मजबूर किया. दूल्हे के साथ आए दो लोगों से पुलिस ने पूछताछ की और उन्हें हिरासत में ले लिया गया. बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. बारात के विरोध में महल्लु कमेटी और विभिन्न संगठन आगे आए थे. विरोध के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया.