scorecardresearch
 

कानपुर के बेकनगंज में 40 साल से बंद पड़ा था मंदिर, मेयर ने तुड़वाये ताले तो दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

बेकनगंज इलाके में 40 साल से एक मंदिर बंद पड़ा था. सोमवार को महापौर ने इस मंदिर का ताला तुड़वाया. मंदिर के अंदर से मिली प्रतिमाएं खंडित थीं और  मंदिर भी जर्जर अवस्था में था. प्रशासन के साथ ही 40 साल बाद पहली बार हिंदू समाज के लोग भी मंदिर के अंदर दर्शन करने पहुंचे.

Advertisement
X
कानपुक के बेकनगंज में डीएम ने खुलवाया 40 साल से बंद पड़ा मंदिर
कानपुक के बेकनगंज में डीएम ने खुलवाया 40 साल से बंद पड़ा मंदिर

संभल के बाद अब कानपुर में भी कई सालों से बंद पड़े मंदिर का मामला प्रकाश में आया है. कानपुर के बेकनगंज इलाके में महापौर ने सुरक्षा बलों के साथ पहुंचकर बंद पड़े मंदिर का ताला तुड़वाया. यहां 40 साल से बंद पड़े एक शिव मंदिर का ताला तुड़वाया गया. ताला टूटते ही हिंदू समाज की महिलाएं मंदिर के दर्शन के लिए अंदर पहुंची.

Advertisement

कार्रवाई में चिह्नित किए गए 125 मंदिर
उन्होंने इस कार्रवाई के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया है. बता दें कि इलाके में कुल 125 मंदिर चिह्नित किए गए हैं. नगर निगम इन सभी मंदिरों की सफाई कराएगी और फिर इन्हें दोबारा स्थापित किए जाने की रिपोर्ट भेजी जाएगी.

बेकनगंज इलाके में 40 साल से एक मंदिर बंद पड़ा था. सोमवार को महापौर ने इस मंदिर का ताला तुड़वाया. मंदिर के अंदर से मिली प्रतिमाएं खंडित थीं और  मंदिर भी जर्जर अवस्था में था. प्रशासन के साथ ही 40 साल बाद पहली बार हिंदू समाज के लोग भी मंदिर के अंदर दर्शन करने पहुंचे. इस पूरी कार्रवाई के बाद मंदिर से निकलते के महापौर प्रमिला पांडे ने आजतक को पूरी जानकारी दी और बताया कि अंदर सभी मूर्तियां खंडित हैं.

क्या बोलीं मेयर?
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने शहर में मंदिरों की स्थिति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "मंदिरों की हालत बेहद खराब है. कई मंदिरों में मूर्तियां नहीं हैं। एक जगह तो लेदर फैक्ट्री बना दी गई है. मंदिरों की मूर्तियों को गंगा नदी में फेंक दिया गया है."

Advertisement

प्रमिला पांडे ने इन मुद्दों को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोगों पर भी सवाल उठाए.उन्होंने कहा कि कानपुर जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक शहर में मंदिरों की यह स्थिति चिंताजनक है. मेयर ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की और प्रशासन से अपील की कि मंदिरों की मरम्मत की जाए और उन्हें उनकी पुरानी स्थिति में बहाल किया जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement