scorecardresearch
 

Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली-NCR में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जरूर चेक करें रूट

Delhi Traffic Advisory for Kanwar Yatra: आज, 22 जुलाई 2024 से सावन की शुरुआत हो गई है. सावन के महीने में लाखों कांवड़िए बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं. ऐसे में कांवड़ यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. आइए जानते हैं किन रूट्स पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन रहेगा.

Advertisement
X
Delhi Traffic Police Advisory
Delhi Traffic Police Advisory

Kanwar Yatra 2024: हर साल  हिंदू चंद्र माह  ''सावन" के  दौरान, भक्त  (कांवड़िए) ''श्रावण  शिवरात्री " पर  शिव मंदिर में चढ़ाने के लिए गौमुख, गंगोत्री धाम और हरिद्वार से पवित्रा  "गंगा जल" लेकर पैदल यात्रा करते हैं. पवित्र कांवड़ यात्रा सावन ( श्रावण माह) के पहले दिन से शुरू होती है, जो इस साल आज यानी 22.07.2024 से शुरू हो गया है. इसका समापन चतुदर्शी  तिथि यानी दनांक 02.08.2024 को होगा  सावन के आखिरी दिन भगवान  शिव को पवित्र  गंगा जल चढ़ाया जाएगा. इस यात्रा के दौरान कांवड़िए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और इन्हीं में से कुछ दिल्ली की सीमाओं से होते हुए हरियाणा और राजस्थान जाते हैं. इस साल लगभग 15-20 लाख कांवड़िए के आने की उम्मीद है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के रूट्स के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement

कांवड़ लेकर इन मार्गों से गुजरेंगे श्रद्धालु 

अप्सरा बॉर्डर-शाहदरा फ्लाईओवर - सीलमपुर 'टी' पॉइंट-आईएसबीटी  फ्लाईओवर बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी रोड-फैज रोड-अपर रिज रोड-धौला कुआं-एनएच -8 और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से बाहर निकलें.

भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-लोनी  फ्लाईओवर- गोकुलपुरी 'टी' प्वाइंट - 66 फुटा रोड - सीलमपुर 'टी' प्वाइंट - एनएच 1 और आगे नए आईएसबीटी  ब्रिज की ओर

यूपी से लोनी बॉर्डर से लोनी फ्लाईओवर तक प्रवेश/ निकास या यूपी से सोनिया विहार बॉर्डर - पुस्ता रोड- खजूरी फ्लाईओवर - वजीराबाद रोड से  प्रवेश/ निकास.

भोपुरा बॉर्डर - वजीराबाद रोड-वजीराबाद  ब्रिज -बाहरी रिंग रोड -मुकरबा चौक-एनएच 1 और  सिंघू बॉर्डर या मुकरबा चौक से निकास/ प्रवेश - एनएच 1 - बवाना रोड और औचंदी बॉर्डर या मधुबन चौक -पीरागढ़ी से निकास/  प्रवेश और निकास/  प्रवेश टिकरी बॉर्डर से हरियाणा के लिए.

Advertisement

महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर-एनएच 24 - रिंग रोड - मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से निकास.

कालिंदी कुंज- मथुरा रोड - बदरपुर बॉर्डर.

कालिंदी कुंज - मथुरा रोड - मोदी मिल - मां आनंद माई मार्ग - एम.बी. सड़क.

न्यू रोहतक रोड (कमल टी-प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर तक).

नजफगढ़ रोड (जखीरा से नजफगढ़ तक)

यातायात निर्देशिका कांवड़ श्रद्धालुओं का आवागमन

रोहतक रोड जखीरा से मादीपुर से पीरागढ़ी चौक से नांगलोई चौक से मुंडका से टिकरी बॉर्डर तक.

नजफगढ़ रोड- जखीरा से उत्तम नगर तक, नजफगढ़ फिरनी रोड से झारोदा बॉर्डर तक.

आउटर रिंग रोड- मधुबन चौक से पीरागढ़ी चौक से केशोपुर मंडी से जिला केंद्र जनकपुरी तक.

देव  प्रकाश शास्त्री मार्ग-रतनपुरी चौक से लोहा मंडी तक.

भारी भीड़ वाले दिनों के दौरान डायवर्जन योजना:

उत्तर  देश पुलिस  द्वारा भारी परिवहन वाहनों  (एचटीवी) को मोहन नगर से एनएच-24 की ओर मोड़ दिया जाएगा और ऐसे कसी भी यातायात को भोपुरा के  माध्यम से वजीराबाद रोड और/या अप्सरा बॉर्डर के  माध्यम से जीटी रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

सिटी बसों को छोड़कर भारी परिवहन वाहन (एचटीवी) को जीटी रोड पर शाहदरा और वजीराबाद रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी.

आउटर  रिंग रोड पर जीटी करनाल रोड से आने वाली सिटी बस को छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन वाहन को सीधे एनएच -24 की ओर मोड़ दया जाएगा और उन्हें वजीराबाद रोड और जीटी रोड पर शहादरा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

लोनी रोड (शहादरा की ओर) से आने वाली सिटी बस को छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन को बाहरी रिंग रोड से बाहर निकलने के लिए वजीराबाद रोड पर डायवर्ट  किया जाएगा.

सोनिया  विहार, पीटीएस वजीराबाद पुस्ता, पुस्ता रोड जैसे आंतरिक क्षेत्र से आने वाली  सिटी बसों को
छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन को एनएच -24 लेने के  लिए वजीराबाद रोड के माध्मम से बाहरी रिंग रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा.

इन रास्तों पर रहेगी भीड़
 
इन दिनों में , काँवड़ियों  की आवाजाही और सड़क  किनारे ''कांवडिया शिविर''  स्थापित होने के कारण, कई स्थानों पर यातायात की भीड़/ रुकावट का अनुभव होता है. आमतौर पर नजफगढ़ फिरनी, रोहतक रोड, पंखा रोड, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, आउटर रिंग रोड, रानी झांसी रोड पर बरफ खाना चौक से फायर स्टेशन, बुलेवार्ड रोड और आजाद मार्केट चौक, गोकुल पुरी फ्लाई ओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी पॉइंट, मथुरा रोड पर ट्रैफिक अत्यिधक होता है. इसी तरह, एनएच-08 पर धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बॉर्डर तक यातायात भीड़ का अनुभव होता है. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अप्सरा बॉर्डर और महाराजपुर बॉर्डर से गाजीपुर की ओर जाने वाले वाहनों के यातायात को डायवर्ट करने के कारण एनएच-24 पर भी भीड़भाड़ रहेगी.

मोटर चालकों और सड़क उपयोगकताओं को असुविधा और देरी से बचने के लिए अपने आवागमन की योजना पहले से बनाने की सलाह दी जाती है. इन महत्पूण सड़कों और चौराहों  के  अलावा, पूरी दिल्ली में कई स्थानों पर कांवड़ियों  की आवाजाही कम संख्या में देखी जाती है.

Advertisement

निर्देशों का पालन न करने वालों का कटेगा चालान

दिल्ली यातायात पुलिस ने कांवड़ियों और अन्य सड़क उपयोगकताओं की आवाजाही को अलग-अलग करने और आम जनता और श्रद्धालुओं की असु विधा कम करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है. श्रद्धालुओं और सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों का पालन करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है. कांवड़िया आवागमन की इस अवधि के दौरान, यातायात उलंघन की जांच मौके पर ही चालान द्वारा की जाएगी और उल्लंघन की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी की जाएगी, जिसके बाद आम चालानी कार्यवाही की जाएगी.

आम जनता और वाहन चालक को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और निम्न माध्यमों से अपडेट रहें:

दिल्ली यातायात पुलिस वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in
 
फेसबुक  पेज- https://www.facebook.com/dtptraffic
 
ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic
     
इंस्टाग्राम पेज https://www/instagram.com/dtptraffic

वॉट्सअप नंबर- 8750871493

हेल्पलाइन नंबर - 1095/011-25844444.

Live TV

Advertisement
Advertisement