Delhi Traffic Advisory for Kanwar Yatra: आज से सावन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में लाखों कांवड़िए हरिद्वार जल लेने जाएंगे. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. घर से निकलने से पहले एक बार आप ट्रैफिक एडवाइजरी सही से पढ़ लें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी न हो.
15 से 20 लाख कांवड़िए के पहुंचने की उम्मीद
दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस बार 15 से 20 लाख कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली पहुंचेगे. ऐसे में ट्रैफिक जाम की समस्या आम बात है. ये कांवड़िए यूपी के अलग-अलग रूट से होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे. कांवड़िए के रेस्ट करने के लिए जगह-जगह कांवड़ कैंप और भोजन की व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि जिन रूट पर कैंप लगाए गए हैं वहां काफी भीड़ होगी. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने कुछ जगहों को चिन्हित किया है, जहां आने-जाने वाले कांवड़िए की काफी भीड़ होगी और इन रूटों पर ट्रैफिक काफी प्रभावित होगा. इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इन दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
इन रूटों पर ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
ट्रैफिक पुलिस ने अपने एडवाइजरी में बताया कि कांवड़िए, अप्सरा बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करेंगे. इसी तरह आगे हरियाणा और राजस्थान की तरफ जाने के लिए कांवड़िए हरियाणा की सीमा से सटे विभिन्न रास्तों से होते हुए दिल्ली से बाहर निकलेंगे. इसके कारण रजोकरी बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर भी ट्रैफिक प्रभावित होगा. कांवड़ियों के रूट वाले सभी रास्तों पर कई बड़े कांवड़ कैंप भी लगाए जाएंगे. इसके चलते इन रूटों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.
कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली-NCR में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जरूर चेक करें रूट
यहां ट्रैफिक पर सबसे ज्यादा असर
कांवड़ यात्रा का सबसे ज्यादा असर वजीराबाद रोड, नजफगढ़ फिरनी, रोहतक रोड, पंखा रोड, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, आउटर रिंग रोड, रानी झांसी रोड पर बरफ खाना चौक से फायर स्टेशन, बुलेवार्ड रोड और आजाद मार्केट चौक, गोकुल पुरी फ्लाई ओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी पॉइंट, मथुरा रोड पर ट्रैफिक अत्यिधक होता है. इसी तरह, एनएच-08 पर धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बॉर्डर तक भीड़ का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगी. क्योंकि कांवड़िये आने-जाने के लिए इस रास्ते का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
दिल्ली के अंदर भी होगी दिक्कत
दिल्ली के अंदर भी कांवड़िए की आवाजाही और सड़क किनारे कांवड़िया शिविर बनाने के कारण, कई स्थानों काफी भीड़ देखने को मिलेगी. आमतौर पर नजफगढ़ फिरनी, रोहतक रोड, पंखा रोड, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, आउटर रिंग रोड, रानी झांसी रोड पर बरफ खाना चौक से फायर स्टेशन, बुलेवार्ड रोड और आजाद मार्केट चौक, गोकुल पुरी फ्लाई ओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी पॉइंट, मथुरा रोड पर ट्रैफिक काफी ज्यादा होता है. इसी तरह, एनएच-08 पर धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बॉर्डर तक काफी ज्यादा ट्रैफिक की समस्या होती है. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अप्सरा बॉर्डर और महाराजपुर बॉर्डर से गाजीपुर की ओर जाने वाले वाहनों के यातायात को डायवर्ट करने के कारण एनएच-24 पर भी भीड़भाड़ रहेगी.
कई रास्तों को किया गया डायवर्ट
उत्तर देश पुलिस द्वारा भारी परिवहन वाहनों (एचटीवी) को मोहन नगर से एनएच-24 की ओर मोड़ दिया जाएगा और ऐसे किसी भी वाहन को भोपुरा के माध्यम से वजीराबाद रोड और/या अप्सरा बॉर्डर के माध्यम से जीटी रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सिटी बसों को छोड़कर भारी परिवहन वाहन (एचटीवी) को जीटी रोड पर शाहदरा और वजीराबाद रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी. आउटर रिंग रोड पर जीटी करनाल रोड से आने वाली सिटी बस को छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन वाहन को सीधे एनएच -24 की ओर मोड़ दिया जाएगा और उन्हें वजीराबाद रोड और जीटी रोड पर शहादरा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. लोनी रोड (शहादरा की ओर) से आने वाली सिटी बस को छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन को बाहरी रिंग रोड से बाहर निकलने के लिए वजीराबाद रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
मेट्रो से सफर करने की सलाह
सोनिया विहार, पीटीएस वजीराबाद पुस्ता, पुस्ता रोड जैसे आंतरिक क्षेत्र से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी वाणिज्यिक परिवहन को एनएच -24 लेने के लिए वजीराबाद रोड के माध्मम से बाहरी रिंग रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा. भीड़ को देखते हुए लोगों को समय से पहले घर से निकलने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा मेट्रो से आने-जाने की सलाह दी गई है.
किसी भी तरह की मदद या सहायता के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
दिल्ली यातायात पुलिस वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in
फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/dtptraffic
ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic
इंस्टाग्राम पेज https://www/instagram.com/dtptraffic
वॉट्सअप नंबर- 8750871493
हेल्पलाइन नंबर - 1095/011-25844444