कांवड़ यात्रा के रूट पर मुस्लिम दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने के आदेश पर विवाद के बीच हरिद्वार के रास्ते पर स्थित सलीम भोजनालय की भी खूब चर्चा है. विवाद था कि मुसलमान नाम बदलकर होटल चलाते हैं और इससे कांवड़ यात्रा पर निकले लोगों को परेशानी हो सकती है. इस मुद्दे को लेकर आजतक की टीम ने कुछ कांवड़ यात्रियों से बात की, जिन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इससे उन्हें कोई समस्या नहीं है.
हरिद्वार के रास्ते पर सलीम भोजनालय पर खाना खाने के लिए रुके कुछ कांवड़ यात्रियों ने बताया कि होटल कौन चला रहा है, इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है. इसी रूट पर एक सलमान नाम का लड़का भी मिला, जो अपने हिंदू दोस्त के साथ कांवड़ यात्रा पर निकला है. सलीम भोजनालय के ऑनर सलीम ने बताया कि वे बिना प्याज-लहसुन के खाना बनाते हैं, ताकि कांवड़ यात्रियों की भूख मिटाई जा सके.
यह भी पढ़ें: नेमप्लेट वाले आदेश पर SC की रोक... अब क्या बोले कांवड़िए और दुकानदार? देखें खबरदार
श्रावण में लहसुन-प्याज के साथ नहीं बनाते खाना
सलीम ने बताया कि वे हमेशा उसी स्थान पर होटल अपनी ठेली लगाते हैं. उन्होंने बताया कि सिर्फ श्रावण में ही नहीं, बल्कि हर साल वह होटल चलाते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा वह आस्था के लिए करते हैं. उन्होंने बताया कि श्रावण के बाद वह प्याज-लहसुन के साथ खाना बनाते हैं लेकिन श्रावण के दौरान उनका बिजनेस बदल जाता है.
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें, देखिए VIDEO
सलमान भी कांवड़ यात्रा पर निकला है
कांवड़ यात्रा के दौरान आजतक टीम को एक ऐसा लड़का भी मिला जो मुस्लिम होते हुए कांवड़ यात्रा पर निकला है. उसने अपना नाम सलमान बताया और कहा कि वह मंदिर भी जाते हैं और जो जल लेकर जा रहे हैं, वह उसे मंदिर में चढ़ाएंगे. उनके साथ उनका एक दोस्त हर्ष कटारिया भी मौजूद था, जिसने बताया कि वे पहले भी कांवड़ यात्रा पर निकले हैं लेकिन साथ पहली बार आए हैं.