scorecardresearch
 

कर्नाटक: आय से अधिक संपत्ति के मामले में 21 अधिकारियों के खिलाफ ACB की छापेमारी, 80 ठिकानों पर ली गई तलाशी

कर्नाटक में 21 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एसीबी ने कार्रवाई की है. इन अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली थी. शुक्रवार सुबह से अधिकारियों के 80 ठिकानों पर छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि अधिकारियों के घर से भारी मात्रा में कैश, ज्वैलरी और इन्वेस्टमेंट के कागजात मिले हैं.

Advertisement
X
छापेमारी के दौरान बरामद कैश.
छापेमारी के दौरान बरामद कैश.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छापेमारी में शामिल रहे 300 अधिकारी
  • अधिकारियों के रिश्तेदारों के घर भी की गई छापेमारी

कर्नाटक के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामलों में 21 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी शुरू की है. 550 अधिकारियों और कर्मचारियों की एक टीम ने 80 स्थानों पर तलाशी ली है और दस्तावेजों का सत्यापन किया है. इस दौरान संपत्तियों को जब्त भी किया गया है. छापेमारी में अधिकारियों के ठिकानों से लाखों रुपये कैश और जेवरात जब्त किए गए हैं. 

Advertisement

एसीबी ने कहा कि शुक्रवार सुबह से छापेमारी शुरू की गई. छापेमारी टीम में 300 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. एसीबी के सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों के घरों पर की गई छापेमारी में कैश ज्वेलरी के अलावा इन्वेस्टमेंट के कागजात भी मिले हैं. फिलहाल, इसका विवरण साझा नहीं किया गया है, क्योंकि छापेमारी जारी है. 

छापेमारी के दौरान बरामद ज्वैलरी और कैश.

एसीबी अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कर्मियों ने 21 अधिकारियों के कार्यालयों और परिसरों पर छापेमारी की. उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों के खिलाफ उन्हें आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली थी.

इन अधिकारियों के ठिकानों पर की गई छापेमारी

एसीबी सूत्रों ने बताया कि जिन अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनमें सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास और पंचायत राज के इंजीनियर शामिल हैं. इनके अलावा एक पुलिस निरीक्षक, निबंधन महानिरीक्षक कार्यालय में जिला पंजीयक, सड़क परिवहन अधिकारी, निर्माण केंद्र के परियोजना निदेशक, गडग जिले में पंचायत ग्रेड-2 सचिव और पशु चिकित्सा विभाग में सहायक नियंत्रक के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. 

Advertisement

(रिपोर्ट- कार्तिक)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement