साल 1999 में आज के दिन ही भारतीय जवानों ने करगिल युद्ध (Kargil War) में पाकिस्तान को धूल चटाई थी. जवानों ने द्रास सेक्टर की ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से पाकिस्तानियों (Pakistan) को पीछे खदेड़ दिया था. हालांकि, इस युद्ध में भारत के भी कई जवान शहीद हुए थे, लेकिन एक-एक जवान पाकिस्तान पर फतह हासिल करने की ठानकर युद्ध के मैदान में उतरे थे.
इस युद्ध में भारत की मदद करने वालों में मित्र देश इजरायल भी शामिल था. सोमवार को जब भारत करगिल विजय दिवस मना रहा है, तब इजरायल ने भी इसको याद किया है. साथ ही यह भी बताया है कि आखिर कैसे उस संकट के समय इजरायल ने भारत की मदद की थी और कौन-कौन से हथियार देश को मुहैया करवाए थे.
करगिल दिवस पर इजरायल ने दी जवानों को श्रद्धांजलि
करगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय नेताओं ने युद्ध के दौरान शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा, इजरायली दूतावास ने भी कई ट्वीट्स करके शहादत देने वाले जवानों की वीरता को याद किया और श्रद्धांजलि दी. इजरायल इन इंडिया ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर लिखा, ''करगिल विजय दिवस के मौके पर, हम भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने युद्ध के दौरान अपनी जिंदगी न्योछावर कर दी. इजरायल हर युद्ध में भारत के साथ खड़ा रहा है और इसमें करगिल युद्ध भी शामिल है. हमारी दोस्ती हर गुजरते साल के साथ फलती-फूलती रहेगी.''
On this #KargilVijayDiwas, we pay our tributes to India's brave heroes who sacrificed their lives for their nation🙏. @Israel has always stood by #India in every battle, including in the #Kargil mission. Our friendship will continue to flourish with each passing year. 🇮🇱🤝🇮🇳 pic.twitter.com/py5QjIiTNM
— Israel in India (@IsraelinIndia) July 26, 2021
युद्ध में इजरायल ने भारत को कौन-कौन से दिए हथियार
करगिल युद्ध में इजरायल ने भारत की मदद करते हुए कई हथियार दिए थे, जो कि युद्ध के दौरान काफी काम आए. इजरायल ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उसने भारत को मोर्टार और गोला-बारूद दिए थे. वह उन कम देशों में शामिल था, जिन्होंने करगिल युद्ध के दौरान भारत की मदद की थी. इसके अलावा, इजरायल ने बताया है कि उसने मिराज-2000एच फाइटर जेट्स के लिए लेजर गाइडेड मिसाइल दी थीं. इसके अलावा, कई दूसरे देशों से दबाव के बावजूद भी भारत को इजरायली हेरोन और सर्चर अनमैन्ड व्हेकिल्स समेत कई तरह के हथियार मुहैया कराए थे.