scorecardresearch
 

कर्नाटक में BJP को मिला प्रदेश अध्यक्ष पर नेता प्रतिपक्ष मिलना बाकी, जानिए कौन है इस रेस में आगे

कर्नाटक में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने के बाद उम्मीद है कि अब जल्द ही नया नेता प्रतिपक्ष भी मिल जाएगा. नए बने प्रभारी ने इस बारे में बात की है, और कहा कि शुक्रवार को सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है. 

Advertisement
X

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को कर्नाटक BJP का अध्यक् बना दिया गया है. हालांकि राज्य में नेता प्रतिपक्ष कौन? ये सवाल अभी जस का तस ही है. बता दें कि इससे पहले नलिन कुमार कतील कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष थे. नियुक्ति पत्र के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक बीजेपी के उपाध्यक्ष रहे विजयेंद्र को तत्काल प्रभाव से नया राज्य प्रभारी नियुक्त किया है.

Advertisement

जल्द ही नेता प्रतिपक्ष मिलने की भी उम्मीद
यह बड़ा बदलाव 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले किया गया है. पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने के बाद उम्मीद है कि अब जल्द ही नया नेता प्रतिपक्ष भी मिल जाएगा. नए बने प्रभारी ने इस बारे में बात की है, और कहा कि शुक्रवार को सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है. 

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद विजयेंद्र ने बातचीत में कहा कि, 'पार्टी के अध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर देने के लिए मैं हाईकमान पीएम मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का आभारी हूं. आगामी चुनाव में लोकसभा सीटें बरकरार रखना सबसे बड़ी चुनौती है. बीजेपी नेताओं के अपनी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि, मैं व्यक्तिगत रूप से उन नेताओं के संपर्क में हूं जो नाखुश हैं, हमारा प्राथमिक लक्ष्य लोकसभा चुनाव में मोदी को मजबूत करना है.

Advertisement

वंशवाद की राजनीति पर बोले विजयेंद्र
वंशवादी राजनीति पर उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस के आरोपों का करारा जवाब देगी. इसके साथ ही विपक्षी दल के नेता चुने जाने के मसले पर भी राय रखी और कहा कि, 'मैंने कल नड्डा जी से बात की, हमने विपक्षी दल के नेता पर निर्णय लेने के लिए शुक्रवार को सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. 

कर्नाटक में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष बनने की रेस में हैं ये नाम
1) सुनील कुमार - ओबीसी - 4 बार विधायक - 47 वर्ष

2) सीएन अश्वथनारायण - वोक्कालिगा - 4 बार विधायक - 55 वर्ष

3) पद्मनाभनगर से आर अशोक - वोक्कालिगा - 7 बार विधायक - 66 वर्ष

लंबे समय से हो रही है नेता प्रतिपक्ष तय करने की मांग
बता दें कि कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष तय करने को लेकर कार्यकर्ता और पार्टी नेता-विधायक लंबे समय से मांग कर रहे हैं. दो हफ्ते पहले बेंगलुरु कार्यालय में बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में बीजेपी की आंतरिक बैठक हुई थी, इस दौरान विपक्ष के नेता की नियुक्ति नहीं करने का मुद्दा उठा था. इस मामले पर अपनी निराशा और हताशा व्यक्त करते हुए, बीजेपी विधायकों ने एक कदम आगे बढ़कर येदियुरप्पा से कहा था कि अगर, LoP की नियुक्ति नहीं की जाती है तो वे बेलगावी शीतकालीन विधानसभा सत्र में शामिल नहीं होंगे. बीजेपी सूत्र के मुताबिक, "बैठक में एक विधायक ने कहा कि वे विपक्ष के नेता के बिना विधानसभा सत्र में शामिल नहीं होंगे."

Advertisement

विधायकों की चेतावनी- अगले सत्र में बिना नेता प्रतिपक्ष के भाग नहीं लेंगे
विधायकों ने कहा था कि अभी तक कोई विपक्षी नेता नहीं होने को लेकर कांग्रेस के लगातार हमलों से वे शर्मिंदा हैं. उनके पास देने के लिए कोई जवाब नहीं है. पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा था, "बेलगावी विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष का एक नेता सुनिश्चित करने के लिए हमारी ओर से सभी प्रयास किए जाएंगे. अंततः, यह हाईकमान पर छोड़ दिया गया है." बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का रण कांग्रेस ने जीता था, लेकिन इसके बाद से बीजेपी में आंतरिक तौर पर सबकुछ ठीक न होने की खबरें सामने आई थीं.

कांग्रेस हमलावर, नहीं दे पाते हैं कोई जवाब
नतीजन राज्य में सरकार बन गई और विधानसभा का सत्र भी हो लिया, लेकिन बीजेपी अब तक नेता प्रतिपक्ष नहीं तय कर पाई है. बल्कि बीते सत्र में तो बीजेपी बिना नेता प्रतिपक्ष के ही शामिल हुई थी. अब आगामी समय में विधानसभा का शीतकालीन सत्र होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही विधायक नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करने की मांग उठा रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस लगातार उनपर हमलावर है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष न होने के कारण वह कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement