scorecardresearch
 

'गोडसे की पूजा करने वाले हमें क्या सिखाएंगे?', कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का बीजेपी पर करारा हमला

सिद्धारमैया ने कहा कि गोडसे की पूजा करने वाले हमें क्या सिखाएंगे? सावरकर के उपासक हमें क्या सिखाएंगे? गोडसे ने गांधी को मारा और सावरकर ने अंग्रेजों से पेंशन ली. उन्होंने कित्तूर रानी चेन्नम्मा का सम्मान कब दिया?

Advertisement
X
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने रह गए हैं. कांग्रेस-बीजेपी और जेडीएस समेत सभी राजनैतिक दल अपने-अपने प्रचार में जुटे हुए हैं. पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया अपने चुनाव प्रचार में लगातार बीजेपी और जेडीएस पर हमलावर हैं. सिद्धारमैया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गोडसे ने गांधीजी को मारा और वे अब भी उसकी पूजा करते हैं. अंग्रेजों से पेंशन लेने वाले सावरकर का बीजेपी सम्मान करती है. हमें कुछ सिखाने वाले वे कौन होते हैं? 

Advertisement

विजयपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो संविधान का सम्मान नहीं करती है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो भारत के संविधान के खिलाफ काम करती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जेडीएस कोई सेक्युलर पार्टी नहीं है. दोनों ने मिलकर सरकार बनाई थी. हम टीपू को राष्ट्रप्रेमी मानते हैं. यहां तक कि रानी लक्ष्मी भाई, कित्तूर की रानी चेन्नम्मा, सांगोली रेयन्ना, अब्बक्का, ओबव्वा सभी देशभक्त हैं. हम उन सभी का सम्मान करते हैं और उन्हें स्वतंत्रता सेनानी के रूप में देखते हैं.  

'वो हमें क्या सिखाएंगे?'

सिद्धारमैया ने कहा कि गोडसे की पूजा करने वाले हमें क्या सिखाएंगे? सावरकर के उपासक हमें क्या सिखाएंगे? गोडसे ने गांधी को मारा और सावरकर ने अंग्रेजों से पेंशन ली. उन्होंने कित्तूर रानी चेन्नम्मा का सम्मान कब दिया है? मैं ही कित्तूर रानी चेन्नम्मा जयंती लेकर आया था. मैंने ही संगोली रायन्ना बोर्ड के विकास के लिए 260 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.  

Advertisement

कांग्रेस नेता ने खेला इमोशनल कार्ड 

बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा था कि ये मेरा आखिरी चुनाव होगा. बीते सप्ताह उन्होंने बीदर में कहा था कि हालांकि मैं राजनीति से संन्यास नहीं लूंगा. मैं रिटायर होने के बाद भी आप सभी का समर्थन करूंगा. कर्नाटक की जनता के आशीर्वाद से मुझे मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला. मैं 2013-2018 के बीच 5 साल सीएम रहा. देवराज उर्स एक सीएम थे जिन्होंने पांच साल तक सेवा की. उनके बाद पूरे पांच साल सेवा करने वाला मैं अकेला सीएम था. 

 

Advertisement
Advertisement