कर्नाटक पुलिस ने लुटेरों के 6 सदस्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 17.7 किलोग्राम चोरी का सोना बरामद किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह सोना 28 अक्टूबर, 2024 को दावणगेरे में भारतीय स्टेट बैंक की न्यामती शाखा से चुराया गया था.
पुलिस ने बताया कि सोने के आभूषणों से भरा चोरी का लॉकर पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के मदुरै जिले के उसलामपट्टी शहर के एक कुएं से बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय विजयकुमार, उसके भाई अजयकुमार, 28 वर्षीय अभिषेक, 23 वर्षीय चंद्रू, 23 वर्षीय मंजूनाथ, 32 वर्षीय और 30 वर्षीय परमानंद के रूप में हुई है.
जांच के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के काकराला से बैंक लुटेरों के एक अन्य गिरोह का भंडाफोड़ किया. जिन्होंने दक्षिण भारत में कई बैंक डकैती की हैं. पुलिस ने एक बयान में कहा कि विजयकुमार और अजयकुमार भाई हैं, जबकि परमंदा उनकी बहन का पति है. तीनों मूल रूप से तमिलनाडु के हैं, लेकिन कई सालों से न्यामती में मिठाई का कारोबार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन जॉब के नाम पर लाखों का चूना लगाने वाले गैंग का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार
अन्य तीन आरोपी अभिषेक, चंद्रू और मंजूनाथ न्यामती के हैं. शुरू में पुलिस ने डकैती में ककराला गिरोह की संलिप्तता का निष्कर्ष निकाला था. पुलिस ने कहा कि ककराला और पड़ोसी शहरों में बैंक अपराधियों के लगभग पांच से छह गिरोह हैं, जो पिछले एक दशक से देश भर में खासकर दक्षिण भारत में बैंक चोरी और डकैती कर रहे हैं. जिसमें नवंबर 2024 में वारंगल के रायपराथी में एसबीआई शाखा से सोने की चोरी भी शामिल है.
ककराला गिरोह की कार्यप्रणाली न्यामती बैंक चोरी से काफी मिलती-जुलती थी. क्योंकि खिड़की से प्रवेश करना, गैस कटर का उपयोग करना, डीवीआर लेकर भाग जाना और मोबाइल फोन का पूरी तरह से उपयोग न करना, ये सभी उनके संचालन के तरीके का हिस्सा थे. पुलिस ने बताया कि नवंबर 2024 से फरवरी 2024 तक जांच टीमों ने इन गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए भारत भर के विभिन्न राज्यों मुख्य रूप से गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दुर्गम इलाकों में कई अभियान चलाए.
इन अभियानों से मिली जानकारी के आधार पर टीम इस महीने की शुरुआत में ककराला गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ने में सफल रही. ककराला गिरोह के सदस्य 2014 से 2024 के बीच कर्नाटक में कई संपत्ति अपराध मामलों में फरार थे. जिनमें नवंबर 2022 में कर्नाटक ग्रामीण बैंक, होसाहल्ली शाखा से 15 किलोग्राम सोने की चोरी और कर्नाटक ग्रामीण बैंक, बेवुरू शाखा से 4 किलोग्राम सोने की चोरी शामिल है. यह पहली बार था जब इन अपराधियों को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार किया था और इन अपराधियों से पूछताछ के बाद कर्नाटक और तमिलनाडु में हाल के दिनों में हुए विभिन्न संपत्ति अपराधों का पता चला.