scorecardresearch
 

सेक्स सीडी: कर्नाटक के 6 मंत्रियों की कोर्ट से गुहार, न चलाई जाए बदनाम करने वाली खबरें

जिन छह मंत्रियों ने सिविल कोर्ट का रुख किया है. उनमें  शिवरा हैब्बर, बीसी पाटिल, एचटी सोमशेखर, के सुधाकर, नारायण गौड़ा, बायरथी बासवराज के नाम शामिल हैं. यह सभी मंत्री कांग्रेस-जेडीएस के बागी गुट के हिस्सा रहे हैं.

Advertisement
X
सेक्स सीडी कांड को लेकर घिरे कर्नाटक सरकार में मंत्री रमेश जारकीहोली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. (फोटो- ट्विटर)
सेक्स सीडी कांड को लेकर घिरे कर्नाटक सरकार में मंत्री रमेश जारकीहोली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्नाटक के 6 मंत्रियों की कोर्ट से गुहार
  • न चलाई जाए बदनाम करने वाली खबरें
  • हाल ही में मंत्री जारकीहोली ने दिया है इस्तीफा

कर्नाटक में सेक्स सीडी के आरोपों में घिरे मंत्री रमेश जारकीहोली के इस्तीफे के बाद सियासी खलबली जारी है. रमेश के खिलाफ नौकरी के बदले महिला के यौन शोषण का आरोप है. इसी कड़ी में अब कर्नाटक सरकार के 6 मंत्रियों ने कोर्ट का रुख किया है और कोर्ट से अपील की है कि उन्हें बदनाम करने वाले कंटेंट को प्रकाशित, प्रसारित होने से रोका जाए. उन्हें बदनाम करने वाली खबरें चलाए जाने पर रोक लगाई जाए.

Advertisement

जिन छह मंत्रियों ने सिविल कोर्ट का रुख किया है. उनमें शिवरा हैब्बर, बीसी पाटिल, एचटी सोमशेखर, के सुधाकर, नारायण गौड़ा, बायरथी बासवराज के नाम शामिल हैं. यह सभी मंत्री कांग्रेस-जेडीएस के बागी गुट के हिस्सा रहे हैं. कांग्रेस-जेडीएस को समर्थन से हाथ पीछे खींचने के चलते जुलाई 2019 में कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की समर्थन वाली सरकार गिर गई थी.

गौरतलब है कि रमेश जारकीहोली कर्नाटक की सरकार में जल संसाधन मंत्री थे. उनपर आरोप था कि कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में महिला को नौकरी देने के नाम पर उन्होंने महिला का यौन उत्पीड़न किया. इससे जुड़ी सीडी को सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने जारी किया था. जिसके बाद से राज्य की येदियुरप्पा सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी. कांग्रेस लगातार जारकीहोली के इस्तीफे की मांग कर रही थी. इसके अलावा कांग्रेस ने उनपर कार्रवाई करने की भी मांग की थी.

Advertisement

हालांकि जारकीहोली ने कहा था कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्होंने कहा था कि नैतिक मूल्यों के आधार पर उन्होंने इस्तीफा दिया है और उन्हें भरोसा है कि वो निर्दोष साबित होंगे.

 

Advertisement
Advertisement