कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने बुधवार को एक महिला सब-इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया. इसके पीछे की वजह है कि जेल में बंद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा की पार्टनर और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को पुलिस हिरासत में मेकअप करते हुए देखा गया था. रेणुकास्वामी हत्याकांड की मुख्य आरोपी पवित्रा को अपराध स्थल की जानकारी दर्ज करने के लिए उसके बेंगलुरु स्थित आवास पर ले जाया गया. इस दौरान, वह लिपस्टिक और मेकअप लगाते हुए और पुलिस अधिकारियों के साथ अपने आवास से लौटते वक्त मुस्कुराती हुई देखी गई.
इसके विजुअल आने के बाद रेणुकास्वामी हत्याकांड को लेकर पवित्रा गौड़ा का नाम फिर से सुर्खियों में आ गया और ताजा बहस शुरु हो गई.
इस बीच, लापरवाही के लिए डीसीपी (पश्चिम) ऑफिस से एसआई को नोटिस जारी किया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीसीपी (पश्चिम) गिरीश ने कहा, "पवित्रा हर रात अपने घर पर रहती थी, जहां उसने शायद अपना मेकअप बैग रखा था. महिला पीएसआई हर दिन सुबह उसे लेने के लिए वहां जाती थी और एपी नगर पुलिस स्टेशन ले जाती थी. महिला पीएसआई ने यह देखा होगा और पवित्रा को ऐसा करने से रोका होगा. इस लापरवाही के लिए, उसे स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया है."
पवित्रा गौड़ा और दर्शन थुगुदीपा हैं मुख्य आरोपी
इस मामले में पवित्रा गौड़ा को आरोपी नंबर एक बनाया गया है और हत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने का आरोप है. वहीं, जाने-माने कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को आरोपी नंबर दो बनाया गया है, जिन पर कथित तौर पर हत्या को अंजाम देने का आरोप है.
यह भी पढ़ें: 'दर्शन की पत्नी नहीं है पवित्रा गौड़ा, दोनों सिर्फ दोस्त हैं...', कन्नड़ अभिनेता के वकील का दावा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक्टर के फैन रेणुकास्वामी ने पवित्रा को अश्लील संदेश भेजे थे, जिससे दर्शन नाराज हो गया और कथित तौर पर उसने हत्या की साजिश को अंजाम दिया. रेणुकास्वामी का शव 9 जून को सुमनहल्ली में एक अपार्टमेंट के बगल में नाले के पास मिला था. कथित तौर पर 8 जून को उसे प्रताड़ित करके मार दिया गया था.
इस मामले में दर्शन और पवित्रा के साथ-साथ 15 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. सूत्रों के मुताबिक, चित्रदुर्ग में दर्शन के फैन क्लब का हिस्सा रहे आरोपियों में से एक राघवेंद्र ने रेणुकास्वामी को बेंगलुरु के आर आर नगर में एक शेड में इस बहाने से लाया था कि दर्शन उससे मिलना चाहता है. इसी शेड में उसे कथित तौर पर प्रताड़ित करके मार दिया गया.
यह भी पढ़ें: रेणुकास्वामी मर्डर केस: 30 लाख देकर लगवाई बॉडी ठिकाने, दर्शन ने किया पूरा इंतजाम, उधार लिए थे 40 लाख