scorecardresearch
 

कर्नाटक के कृषि मंत्री बोले- आत्महत्या करने वाले किसान कायर, बवाल के बाद दी सफाई

देश में जारी किसानों के आंदोलन के बीच कर्नाटक के कृषि मंत्री की टिप्पणी पर विवाद हो गया है. बीसी पाटिल ने कहा है कि आत्महत्या करने वाले किसान कायर होते हैं.

Advertisement
X
कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल
कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों को लेकर कर्नाटक के कृषि मंत्री का बयान
  • आत्महत्या करने वाले किसान होते हैं कायर: बीसी पाटिल

देश में कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन अपने चरम पर है. उत्तर भारत के कई राज्य इस आंदोलन से प्रभावित हैं. इस सबके बीच कर्नाटक सरकार के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने एक विवादित बयान दिया है. बीसी. पाटिल का कहना है जो किसान आत्महत्या करते हैं, वो कायर हैं जो अपने परिवार की देखभाल नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

कर्नाटक सरकार में कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने कहा, ‘एक महिला सोने की चूड़ियां पहने हुई थी, जब मैंने उनसे पूछा ये कहां से आए तो उन्होंने कहा कि धरती मां की वजह से. एक महिला हमेशा जमीन पर विश्वास रखती है.’

देखें: आजतक LIVE TV

मंत्री ने कहा, ‘इस महिला की टिप्पणी उन सब किसानों को जवाब है जो सुसाइड करते हैं. आत्महत्या करने वाले किसान कायर होते हैं. क्योंकि एक डरपोक ही अपनी पत्नी और बच्चों की देखभाल नहीं कर सकता है. अगर हम पानी में डूब रहे हो तो हमें तैरना होता है और जीतना होता है. किसी भी किसान को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए. हर किसी को महिलाओं से सीखना चाहिए.’

हालांकि, जब इस बयान पर बवाल हुआ तो मंत्री की ओर से सफाई भी दी गई. बीसी पाटिल ने कहा कि मैंने कहा कि जो भी सुसाइड करता है वो कायर है, मैंने किसानों को कायर नहीं कहा. किसान देश की शक्ति हैं, सरकार उनकी देखभाल के लिए है ताकि वो सुसाइड ना करें. इतिहास यही कहता है कि आत्महत्या कायरता है. 

Advertisement

बीसी पाटिल बोले कि कृषि मंत्री होने के नाते मैंने किसानों को लेकर बात की, ऐसे में माफी का कोई सवाल ही नहीं है. हमारी कोशिश है कि किसान एक अच्छा जीवन जिएं और हम उसके लिए काम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि ऐसे वक्त में जब देश के कई राज्यों में किसान सड़कों पर हैं और सरकार के कानून की आलोचना कर रहे हैं, तब ऐसे बयान ने काफी बखेड़ा खड़ा किया. कर्नाटक में विपक्ष की ओर से मंत्री पर निशाना साधा गया और माफी मांगने को कहा गया. 


 

Advertisement
Advertisement