Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. पार्टी को 136 सीट मिली हैं. वहीं बीजेपी की झोली में 65 सीट आई हैं. जबकि जेडीएस 19 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही. अब रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.
10 मई को कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान हुआ था. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई थी, जो अब सही साबित हो चुकी है.
पार्टी की करारी हार के बाद बसवराज बोम्मई ने इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने उनके इस्तीफे को मंजूर भी कर लिया है. फिलहाल वह नई सरकार बनने तक केयरटेकर सीएम के रूप में काम करेंगे.
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें पार्टी अध्यक्ष खरगे बोले कि कांग्रेस ने 35 साल बाद कर्नाटक में 136 सीट जीती हैं. कहा गया कि रविवार को शाम 5.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग होगी.
डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया... कर्नाटक का सीएम कौन होगा इसपर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया का बयान आया है. उन्होंने कहा, 'अगर मेरे पिता अगले सीएम होंगे तो मुझे बड़ी खुशी होगी. सिर्फ बेटे के तौर पर नहीं, एक नागरिक के तौर पर भी मुझे अच्छा लगेगा.'
नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर हाई प्रोफाइल बैठक हो रही है. इसमें खरगे के अलावा सिद्धरमैया, डी के शिवकुमार, रणदीप सुरजेवाला, के सी वेणुगोपाल मौजूद हैं. यह कर्नाटक जीत के बाद पहली बड़ी बैठक है, इसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है.
प्रियंका गांधी ने जीत पर कर्नाटक की जनता का आभार जताया. वह बोलीं, 'जनता समस्याओं के समाधान की राजनीति चाहती है. हिमाचाल और कर्नाटक ने दिखाया कि ध्यान भटकाने की राजनीति के लिए कोइ जगह नहीं है.' प्रियंका ने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर जनता ने वोट किया.
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर पीएम मोदी का ट्वीट आया है. उन्होंने कांग्रेस को बधाई दी है. मोदी ने लिखा, 'कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत पर कांग्रेस पार्टी को बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उनको मेरी शुभकामनाएं.'
Congratulations to the Congress Party for their victory in the Karnataka Assembly polls. My best wishes to them in fulfilling people’s aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2023
कर्नाटक चुनाव में हार के बाद सीएम बसवराज बोम्मई को बयान आया. वह बोले कि मैं पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेता हूं. बोम्मई ने कहा कि पार्टी मीटिंग में इसपर चर्चा की जाएगी कि क्या हमारे खिलाफ गया. बोम्मई ने कहा कि अंदरूनी लड़ाई के साथ-साथ कुछ अन्य कारण थे जिसकी वजह से ऐसा हुआ. बोम्मई ने आगे कहा कि पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेगी. शिगांव विधानसभा सीट से अपनी जीत पर बोम्मई बोले, 'मुझे चौथी बार जीत दिलाने के लिए शिगांव की जनता का शुक्रिया.'
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 12 मंत्री हार गए. इनके नाम नीचे देखिए -
1. मुधोला विधानसभा
गोविंदा करजोला हारे, आरबी थिम्मापुरा जीते
2. बेल्लारी ग्रामीण सीट
श्रीरामुलु हारे, बी नागेंद्र जीते
3. वरुणा सीट
वी सोमन्ना हारे, सिद्धारमैया जीते
3.1 चामराजनगर
वी सोमन्ना हारे, पुट्टारंगशेट्टी जीते
4. चिक्कनायकनहल्ली
जेसी मधुस्वामी हारे, सुरेश बाबू जीते
5. बाइलागी
मुरुगेश निरानी हारे, जेटी पाटिल जीते
6. हिरेकेरुरु सीट
बीसी पाटिल हारे, यूबी बनकर जीते
7. चिक्काबल्लापुर
डॉ. के. सुधाकर हारे, प्रदीप ईश्वर जीते
8. होसकोटे
एमटीबी नागराज हारे, शरथ बचेगौड़ा जीते
9. केआर पेट
नारायणगौड़ा हारे, एचटी मंजू जीते
10. तिपातुर
बीसी नागेश हारे, के शदाक्षरी जीते
11. येलबुर्गा
हलप्पा अचार हारे, बसवराज रायरेड्डी जीते
12. नवलगुंडा
शंकर मुनेकोप्पा हारे, एनएच कोनरेड्डी जीते
कांग्रेस की जीत पर पार्टी नेता और सांसद शशि थरूर का भी बयान आया है. उन्होंने लिखा कि ग्राउंड पर कर्नाटक कांग्रेस से साथियों ने अच्छा काम किया. इन्होंने स्थानीय मुद्दों पर फोकस रहते हुए ध्रुवीकरण की राजनीति का विरोध करने की प्रतिबद्धता दिखाई. थरूर ने आगे कहा कि पार्टी ने जो काम किया उसके नतीजे सामने हैं, लेकिन अब कर्नाटक की जनता के वादों को पूरा करने का वक्त है.
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कर्नाटक की कनकपुरा सीट से लड़े थे, नतीजों के बाद वह जीत का सर्टिफिकेट लेने पहुंचे.
#WATCH | Karnataka Congress president DK Shivakumar collects his certificate after winning from Kanakpura constituency.#KarnatakaElectionResults
— ANI (@ANI) May 13, 2023
(Video: Karnataka Congress) pic.twitter.com/wC9JBT4Evw
कर्नाटक चुनाव में शानदार जीत के लिए मैं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और अपनी भारत जोड़ो यात्रा से देश में नई क्रांति का संचार करने वाले श्री राहुल गांधी सहित कर्नाटक के सभी नेता, कार्यकर्ताओं और जनता को हार्दिक बधाई देता हूं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2023
कर्नाटक की जीत ने दिखा दिया है कि जनता…
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिले स्पष्ट बहुमत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम गरीबों के मुद्दे पर लड़े. हमने मोहब्बत से प्यार से यह लड़ाई लड़ी. कर्नाटक की जनता ने हमे दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है. मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. यह सबकी जीत है. यह कर्नाटक की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमने कर्नाटक की जनता से 5 वादे किए थे. इन वादों को पहले दिन, पहली कैबिनेट में पूरा किया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'कर्नाटक की जनता ने हमें भारी बहुमत दिया है. वह इसके लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देत हैं. हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार करते हैं. हमारे काम उनके विश्वास के साथ न्याय करेगा. हम सभी 5 गारंटियों को पूरा करेंगे.'
कांग्रेस की जीत पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कहा- कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे...#ResultsOnAajTak #KarnatakaElectionResults2023 #IndiaTodayExactPoll pic.twitter.com/YzFKbe3zG4
— AajTak (@aajtak) May 13, 2023
डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया...कर्नाटक का सीएम कौन? कांग्रेस आलाकमान पर फैसला छोड़ेंगे विधायक
कर्नाटक में कांग्रेस 134 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 64 सीटों पर आगे है. हालांकि, अभी सीएम के चेहरे पर सस्पेंस है. कांग्रेस में सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार प्रबल दावेदार हैं. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस की तरफ से भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल के नेता पर सुझाव लेंगे. सभी विधायक एक लाइन का प्रस्ताव पारित करेंगे कि कांग्रेस आलाकमान तय करे सीएम कौन होगा?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, जो मैंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से वादा किया था, वो मैंने निभा दिया. मैं अखंड कर्नाटक की जनता से उनके पैरों में पड़कर आशीर्वाद मांगता हूं और उन्हें समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लोगों ने हमपर विश्वास किया और वोट दिया. मैं नहीं भूल सकता, जब सोनिया गांधी मुझसे मिलने के लिए जेल आई थीं. मैं विश्वास दिखाने के लिए गांधी परिवार और सिद्धारमैया समेत सभी पार्टी नेताओं का धन्यवाद करता हूं.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मोदी जी ने तानाशाही कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी थी. आज उसी भ्रष्टाचार के चलते कर्नाटक की जनता ने उन्हें राज्य से निकाल दिया. इससे साबित हो गया है सत्ताधारी नहीं आम जनता तय करती है कि सत्ता किसके हाथ में जाएगी.
कर्नाटक चुनाव नतीजों पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल की बैठक चल रही है.
रुझानों में कांग्रेस की जीत देख कांग्रेस कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार भावुक हो गए. उन्होंने कहा, ये अखंड कर्नाटक की जीत है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हमेशा हमारा साथ दिया. सिद्धारमैया समेत सभी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद.
#WATCH | Karnataka Congress President DK Shivakumar gets emotional on his party's comfortable victory in state Assembly elections pic.twitter.com/ANaqVMXgFr
— ANI (@ANI) May 13, 2023
रुझानों में कांग्रेस 129 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 66 सीटों पर आगे है. जेडीएस 22 सीटों और अन्य 7 सीटों पर आगे हैं.
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं है. हमने अपनी हार स्वीकार की है. हम विपक्ष के नाते लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में हम सारी सीटें जीतें.
कर्नाटक चुनाव में भारत जोड़ो यात्रा का असर पड़ता दिख रहा है. भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक के 21 सीटों से गुजरी थी. इनमें से 17 पर कांग्रेस को जीत मिलती दिख रही है. 2018 में कांग्रेस ने इन सीटों में से सिर्फ पांच में जीती थी. माना जा रहा है कि राहुल गांधी आज शाम को कांग्रेस दफ्तर पहुंच सकते हैं.
रुझानों में कांग्रेस 128 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 67 सीटों पर आगे है.
कांग्रेस अध्यक्ष जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, जैसे-जैसे कर्नाटक चुनाव का परिणाम अंतिम रूप ले रहा है, वैसे-वैसे स्पष्ट होता जा रहा है कि कांग्रेस जीत गई है और प्रधानमंत्री हार गए हैं. बीजेपी ने अपने चुनाव अभियान को पीएम और राज्य को उनका 'आशीर्वाद' मिलने को लेकर जनमत संग्रह बना लिया था. इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया गया है!
उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने यह चुनाव आजीविका और खाद्य सुरक्षा, महंगाई, किसान संकट, बिजली आपूर्ति, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के स्थानीय मुद्दों पर लड़ा. प्रधानमंत्री ने विभाजनकारी रणनीति अपनाई और ध्रुवीकरण का प्रयास किया. कर्नाटक ने बेंगलुरु में एक इंजन के लिए वोट किया है, जो आर्थिक विकास को सामाजिक सद्भाव के साथ जोड़ेगा.
कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बँटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2023
ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश…
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, हम आगे बढ़ेंगे. हम और मजबूती से वापसी करेंगे. हम लोकसभा चुनाव में मजबूती से वापसी करेंगे. हम पार्टी संगठन को दोबारा खड़ा करेंगे. इन नतीजों का एनालिसिस किया जाएगा. हम देखेंगे, कहां कमी रह गई.
कर्नाटक में कांग्रेस को 122 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है. वहीं, बीजेपी 70 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने अपने आवास से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
#WATCH बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है। इस मौके पर कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने अपने आवास से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।#KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/a7YKOJlkS2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मिठाई बांटी. उन्होंने कहा, इस चुनाव में पीएम मोदी को आगे रखकर वोट मांगा गया था, यह मोदी की हार है. बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी.
#WATCH कर्नाटक के नतीजे बिल्कुल उम्मीद के अनुकूल हैं। मोदी जी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो यह मोदी जी की हार है...बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और भाजपा सरकार वहां से निपट गई: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर#KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/MOGvL3VhIe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने राहुल गांधी की गदा लिए फोटो शेयर की है. यह फोटो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की है.
जय बजरंग बली - 😊✋#KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/0LDx4Xpt4v
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) May 13, 2023
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, मैंने पहले ही कहा था कि अगर मोदी भी आ गए, तो कुछ नहीं होगा. देखिए यही हुआ. हम 120 सीटों पर आगे चल रहे हैं. ऐसी ही हमें उम्मीद थी कि हमें बहुमत मिलेगा.
कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार कर्नाटक की कनकपुरा विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. उनके घर पर कांग्रेस नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, अभी तक जो खबर है कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन है. निश्चित तौर पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी. भाजपा का प्रयास रहेगा कि अन्य पार्टियों से मिलकर खरीद फरोख्त करें.
कर्नाटक में रुझानों में कांग्रेस 115 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 77 सीटों पर आगे है. जेडीएस 25 सीटों पर आगे है.
बेंगलुरू से दिल्ली तक कांग्रेस समर्थकों में जश्न का माहौल#ResultsOnAajTak #KarnatakaElectionResults2023 #IndiaTodayExactPoll #ATVideo
— AajTak (@aajtak) May 13, 2023
यहां देखें पूरी कवरेज: https://t.co/ad7sjWEvM7 pic.twitter.com/EeCVovI9ok
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. बेंगलुरु स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जश्न मनाया. उधर, कांग्रेस के कई बड़े नेता कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से मिलने पहुंचने लगे हैं.
VIDEO | Karnataka Election Results 2023: Congress leaders gather outside state party chief DK Shivakumar's residence in Bengaluru. #KarnatakaResultsWithPTI pic.twitter.com/c918ZDk39G
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2023
कर्नाटक के बेंगलुरु में हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए गए हैं. इन कमरों की बुकिंग कांग्रेस विधायकों के लिए की गई है. कांग्रेस ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को रात 8 बजे होटल में पहुंचने के लिए कहा है. कल विधायक दल की बैठक होगी.
कर्नाटक में आए रुझानों में कांग्रेस को 43.17% वोट मिलते दिख रहे हैं. बीजेपी को 36.02%, जबकि जदयू को 13.02% वोट मिला है.
कर्नाटक में रुझानों के तीन घंटे हो गए हैं. तस्वीर लगभग साफ नजर आ रही है. कर्नाटक में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. पार्टी 117 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 72 पर आ गई है.
बीजेपी के बड़े नेता अपनी अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं. मधुस्वामी, श्रीरामुलू, रेणुकाचार्य, बीसी पाटिल, एसटी सोमाशेखर, एमटीबी नागाराज, डॉ सुधाकर, वी सोमन्ना, सुरेश कुमार अपनी अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं.
कर्नाटक बीजेपी के बड़े नेता सीटी रवि 898 सीटों से पीछे चल रहे हैं. जबकि बोम्मई सरकार में मंत्री सुधाकर 3900 वोट से पीछे चल रहे हैं.
दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं का जश्न
#WATCH | Celebrations are underway at AICC HQ in New Delhi as the party inches towards the halfway majority mark in #KarnatakaElectionResults. pic.twitter.com/oY0gefbBw4
— ANI (@ANI) May 13, 2023
कर्नाटक में रुझानों पर कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. लेकिन सीटों का आंकड़ा लगातार घट बढ़ रहा है. पार्टी अभी 114 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी को 75 सीटों पर बढ़त है.
यूपी नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों में से 97 सीटों पर बीजेपी, 41 पर एसपी और 19 पर बीएसपी के अलावा 37 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 224 सीटों में से 212 पर रुझान आए हैं. इनमें से कांग्रेस को 110, बीजेपी को 73, जेडीएस को 24 सीटों पर बढ़त मिल रही है. कांग्रेस को इस चुनाव में 43.4, बीजेपी को 36.4 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं.
- कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी रामनगर सीट से आगे चल रहे हैं.
- कर्नाटक में बीजेपी सरकार में मंत्री रहे डॉ सुधाकर आगे चल रहे हैं.
- मंत्री डॉ सीएन अश्वत्नारायणन मल्लेश्वरम से 10335 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतों की गणना के बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शिमला में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचीं.
#WATCH | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra offers prayers at Shimla's Jakhu temple pic.twitter.com/PRH47u36Zm
— ANI (@ANI) May 13, 2023
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा, जय बजरंगबली, तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली.
जय बजरंगबली 🙌
— Srinivas BV (@srinivasiyc) May 13, 2023
तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली!
वरुणा सीट से कांग्रेस के सिद्धारमैया आगे चल रहे हैं.
शिवमोगा सीट से बीजेपी आगे चल रही है.
हुबली सीट पर बीजेपी के महेश आगे चल रहे हैं.
मडकेरी सीट से कांग्रेस आगे चल रही है. बीजेपी का इस सीट पर कई सालों से कब्जा रहा है.
113 के जादुई आंकड़ों के पास पहुंचती कांग्रेस, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल#ResultsOnAajTak #KarnatakaElectionResults #VoteCounting | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/FLiotRDMgg
— AajTak (@aajtak) May 13, 2023
कर्नाटक में बीजेपी से कांग्रेस में गए जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सीट से पीछे चल रहे हैं.
हलियाल से कांग्रेस के आरवी देशपांडे पीछे चल रहे हैं.
यशवंतपुर से बीजेपी के एसडी सोमशेखर पीछे चल रहे हैं.
कुमारस्वामी अपनी सीट चन्नापटना से पीछे चल रहे हैं.
कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. पार्टी सत्ता गंवाती नजर आ रही है. कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस को 116 सीटों पर बढ़त है, जबकि बीजेपी 76 सीटों पर आगे है. जेडीएस को 26 सीटों पर बढ़त है.
कर्नाटक के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत के पार निकलती दिख रही है. पार्टी 116 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी को 85 सीटों पर बढ़त है.
113 के जादुई आंकड़ों के पास पहुंचती कांग्रेस, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल#ResultsOnAajTak #KarnatakaElectionResults #VoteCounting | @chitraaum pic.twitter.com/AQ3EUaiN5W
— AajTak (@aajtak) May 13, 2023
बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा, अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी, 3-4 राउंड के बाद थोड़ा स्पष्ट होगा लेकिन यह भी अंतिम नहीं है, हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों (जेडीएस और कांग्रेस) ने हाथ मिला लिए हैं.
कर्नाटक में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. पार्टी 113 सीटों पर आगे हो गई है. बीजेपी को 82 सीटों पर बढ़त है.
कर्नाटक में कांग्रेस बहुमत के करीब पहुंचती दिख रही है. पार्टी 107 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 83 सीटों पर आगे है.
कर्नाटक में एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते दिख रहे हैं. कांग्रेस पार्टी 100 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 75 सीटों पर आगे है.
कर्नाटक में कांग्रेस 82 सीटों पर आगे है. वहीं, बीजेपी पिछड़ती जा रही है. पार्टी अब 68 सीटों पर आगे है.
बजरंग बली की शरण में पहुंचे सीएम बोम्मई#ResultsOnAajTak #KarnatakaElectionResults | @anjanaomkashyap | @chitraaum pic.twitter.com/ucm4JfK97k
— AajTak (@aajtak) May 13, 2023
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 77 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 61 पर आगे चल रही है.
कर्नाटक से जुड़ी हर खबर के लिए यहां जुड़े रहें...
कौन होगा कर्नाटक का किंग? देखें सबसे सटीक चुनाव नतीजे सिर्फ़ #ResultsOnAajTak पर#KarnatakaElectionResults #ATLivestream @anjanaomkashyap https://t.co/304vS8sgAM
— AajTak (@aajtak) May 13, 2023
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. पार्टी 69 सीटों पर आगे है. बीजेपी को 54 सीटों पर बढ़त है.
कर्नाटक में 114 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. कांग्रेस 59 और बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. कांग्रेस 51 सीटों पर आगे हो गई है. 43 सीटों पर बीजेपी, जबकि जेडीएस 1 सीट पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में अब कांग्रेस आगे हो गई है. 87 सीटों पर आए रुझानों में कांग्रेस 42 पर, बीजेपी 36 पर आगे चल रही है. जेडीएस तीसरे नंबर पर है.
कर्नाटक में 71 सीटों पर रुझान आ गए हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 32, कांग्रेस 31 पर आगे चल रही है.
कर्नाटक में 35 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 19, कांग्रेस 13 और जेडीएस 4 सीटों पर आगे चल रही है.
कर्नाटक में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. 15 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इनमें से 10 सीटों पर बीजेपी, 4 पर कांग्रेस और जेडीएस 2 सीटों पर आगे है.
कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. बोम्मई ने कहा, राज्य के लिए बड़ा दिन है. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, हमें अपने कामों के आधार पर भरोसा है कि हमें बहुमत मिलेगा.
कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर में रुझान आना शुरू हो जाएगा. इस बार 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं.
कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू हो गई है, दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौल
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, दो तीन घंटे का इंतजार कर लीजिए. सब साफ हो जाएगा. हालांकि, उन्होंने उन खबरों का खंडन कर दिया था, जिसमें कहा जा रहा था कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने जेडीएस से संपर्क किया है.
मतगणना से पहले कांग्रेस दफ्तर के बाहर कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत के लिए हवन किया. (Input- राहुल गौतम)
चुनाव नतीजों को देखते हुए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के घर के बाहर डॉग स्क्वायड के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
Security outside Karnataka CM Basavaraj Bommai's residence in Hubballi, ahead of Assembly election results today pic.twitter.com/kjbpN77lsr
— ANI (@ANI) May 13, 2023
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, हमने अपना काम कर दिया है. अब हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.
Karnataka Chunav Result 2023 - चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें
8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना केंद्रों पर संबंधित अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है. ऐसे में केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
कर्नाटक में 10 मई को मतदान हुआ था. राज्य में 73.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जद (एस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. हालांकि, एक्जिट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलते नजर आ रहा है. जबकि बीजेपी के हाथ से सत्ता निकलते देखी जा रही है. आज के नतीजों में भाजपा के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और जद (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी समेत कई अन्य दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा.
आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल सकता है. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 122 से 140 सीटें, बीजेपी को 62 से 80 सीटें, JDS को 20 से 25 सीटें और अन्य को शून्य से तीन सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर के मामले में भी कांग्रेस पार्टी, बीजेपी से काफी आगे निकल सकती है. एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को 42.5%, बीजेपी को 34.5% और JDS को 16.5% वोट मिलने का अनुमान है और सीटों और वोटों के लिहाज से ये स्थिति पिछली बार के मुकाबले काफी अलग है.
2018 के चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, उसके बाद कांग्रेस 80, जेडी (एस) 37 और निर्दलीय, बसपा और कर्नाटक प्रज्ञावंता जनता पार्टी (केपीजेपी) को एक-एक सीट मिली थी. लेकिन, किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया था. ऐसे में बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा कर सरकार बनाई थी. येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ली थी. लेकिन वे बहुमत साबित नहीं कर पाए थे, ऐसे में उन्हें तीन दिन में इस्तीफा देना पड़ा था.
इसके बाद कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. जेडीएस के कुमार स्वामी राज्य के सीएम बने थे. लेकिन 14 महीने के बाद ही कांग्रेस के कुछ विधायकों ने बगावत कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी. राज्य में एक बार फिर येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी. हालांकि, 2 साल बाद येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया और बसवराज बोम्मई ने सीएम पद की शपथ ली.
2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 38.04 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था, उसके बाद भाजपा को 36.22 प्रतिशत, जद (एस) को 18.36 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बार भी कांग्रेस का वोट शेयर काफी बढ़ सकता है और कांग्रेस और बीजेपी के वोट शेयर में अंतर 2% से बढ़कर 8% तक पहुंच सकता है. वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 116 विधायक हैं, उसके बाद कांग्रेस के 69, जद (एस) के 29, बसपा का एक, निर्दलीय दो, स्पीकर एक और खाली छह (चुनाव से पहले अन्य दलों में शामिल होने से इस्तीफा और मृत्यु के बाद) सीटें हैं.