scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka Chunav Result 2023: कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर फैसला अभी नहीं, डिप्टी CM के लिए चर्चा में तीन नाम

aajtak.in | बेंगलुरु | 13 मई 2023, 11:20 PM IST

Karnataka Chunav Parinam 2023 Updates: कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था. कांग्रेस को 136 सीट मिली हैं. वहीं बीजेपी 65 सीट पर सिमट गई. कुमारस्वामी की JDS को 19 सीटों से संतोष करना पड़ा है.

Karnataka Chunav Parinam 2023 : कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत Karnataka Chunav Parinam 2023 : कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत

Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. पार्टी को 136 सीट मिली हैं. वहीं बीजेपी की झोली में 65 सीट आई हैं. जबकि जेडीएस 19 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही. अब रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.

10 मई को कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान हुआ था. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई थी, जो अब सही साबित हो चुकी है.

10:47 PM (एक वर्ष पहले)

बसवराज बोम्मई का इस्तीफा मंजूर

Posted by :- Vishnu Rawal

पार्टी की करारी हार के बाद बसवराज बोम्मई ने इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने उनके इस्तीफे को मंजूर भी कर लिया है. फिलहाल वह नई सरकार बनने तक केयरटेकर सीएम के रूप में काम करेंगे.

8:15 PM (एक वर्ष पहले)

कल शाम को होगी कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal


कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें पार्टी अध्यक्ष खरगे बोले कि कांग्रेस ने 35 साल बाद कर्नाटक में 136 सीट जीती हैं. कहा गया कि रविवार को शाम 5.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग होगी.

7:18 PM (एक वर्ष पहले)

सिद्धारमैया के बेटे का आया बयान

Posted by :- Vishnu Rawal

डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया... कर्नाटक का सीएम कौन होगा इसपर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया का बयान आया है. उन्होंने कहा, 'अगर मेरे पिता अगले सीएम होंगे तो मुझे बड़ी खुशी होगी. सिर्फ बेटे के तौर पर नहीं, एक नागरिक के तौर पर भी मुझे अच्छा लगेगा.'

7:01 PM (एक वर्ष पहले)

मल्लिकार्जुन खरगे के घर बड़ी बैठक

Posted by :- Vishnu Rawal

नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर हाई प्रोफाइल बैठक हो रही है. इसमें खरगे के अलावा सिद्धरमैया, डी के शिवकुमार, रणदीप सुरजेवाला, के सी वेणुगोपाल मौजूद हैं. यह कर्नाटक जीत के बाद पहली बड़ी बैठक है, इसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है.

Advertisement
5:42 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में जीत पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका गांधी ने जीत पर कर्नाटक की जनता का आभार जताया. वह बोलीं, 'जनता समस्याओं के समाधान की राजनीति चाहती है. हिमाचाल और कर्नाटक ने दिखाया कि ध्यान भटकाने की राजनीति के लिए कोइ जगह नहीं है.' प्रियंका ने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर जनता ने वोट किया.

5:27 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर PM मोदी का ट्वीट

Posted by :- Vishnu Rawal

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर पीएम मोदी का ट्वीट आया है. उन्होंने कांग्रेस को बधाई दी है. मोदी ने लिखा, 'कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत पर कांग्रेस पार्टी को बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उनको मेरी शुभकामनाएं.'

5:07 PM (एक वर्ष पहले)

सीएम बसवराज बोम्मई बोले- अंदरूनी लड़ाई और अन्य वजहों से हारे

Posted by :- Vishnu Rawal

कर्नाटक चुनाव में हार के बाद सीएम बसवराज बोम्मई को बयान आया. वह बोले कि मैं पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेता हूं. बोम्मई ने कहा कि पार्टी मीटिंग में इसपर चर्चा की जाएगी कि क्या हमारे खिलाफ गया. बोम्मई ने कहा कि अंदरूनी लड़ाई के साथ-साथ कुछ अन्य कारण थे जिसकी वजह से ऐसा हुआ. बोम्मई ने आगे कहा कि पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेगी. शिगांव विधानसभा सीट से अपनी जीत पर बोम्मई बोले, 'मुझे चौथी बार जीत दिलाने के लिए शिगांव की जनता का शुक्रिया.'

4:14 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी के 12 मंत्री हारे

Posted by :- Vishnu Rawal

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 12 मंत्री हार गए. इनके नाम नीचे देखिए - 
1. मुधोला विधानसभा
गोविंदा करजोला हारे, आरबी थिम्मापुरा जीते

2. बेल्लारी ग्रामीण सीट

श्रीरामुलु हारे, बी नागेंद्र जीते

3. वरुणा सीट
वी सोमन्ना हारे, सिद्धारमैया जीते
 
3.1 चामराजनगर
वी सोमन्ना हारे, पुट्टारंगशेट्टी जीते
 
4. चिक्कनायकनहल्ली
जेसी मधुस्वामी हारे, सुरेश बाबू जीते

5. बाइलागी
मुरुगेश निरानी हारे, जेटी पाटिल जीते

6. हिरेकेरुरु सीट
बीसी पाटिल हारे, यूबी बनकर जीते

7. चिक्काबल्लापुर
डॉ. के. सुधाकर हारे, प्रदीप ईश्वर जीते

8. होसकोटे
एमटीबी नागराज हारे, शरथ बचेगौड़ा जीते

9. केआर पेट
नारायणगौड़ा हारे, एचटी मंजू जीते

10. तिपातुर
बीसी नागेश हारे, के शदाक्षरी जीते

11. येलबुर्गा
 हलप्पा अचार हारे, बसवराज रायरेड्डी जीते

12. नवलगुंडा
शंकर मुनेकोप्पा हारे, एनएच कोनरेड्डी जीते

3:54 PM (एक वर्ष पहले)

शशि थरूर की पार्टी को सीख

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस की जीत पर पार्टी नेता और सांसद शशि थरूर का भी बयान आया है. उन्होंने लिखा कि ग्राउंड पर कर्नाटक कांग्रेस से साथियों ने अच्छा काम किया. इन्होंने स्थानीय मुद्दों पर फोकस रहते हुए ध्रुवीकरण की राजनीति का विरोध करने की प्रतिबद्धता दिखाई. थरूर ने आगे कहा कि पार्टी ने जो काम किया उसके नतीजे सामने हैं, लेकिन अब कर्नाटक की जनता के वादों को पूरा करने का वक्त है.

Advertisement
3:37 PM (एक वर्ष पहले)

जीत के बाद चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे डीके शिवकुमार

Posted by :- Vishnu Rawal

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कर्नाटक की कनकपुरा सीट से लड़े थे, नतीजों के बाद वह जीत का सर्टिफिकेट लेने पहुंचे.

3:04 PM (एक वर्ष पहले)

कमलनाथ ने कांग्रेस नेताओं को दी बधाई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
2:49 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में मोहब्बत की दुकानें खुली हैं- राहुल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिले स्पष्ट बहुमत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम गरीबों के मुद्दे पर लड़े. हमने मोहब्बत से प्यार से यह लड़ाई लड़ी. कर्नाटक की जनता ने हमे दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है. मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. यह सबकी जीत है. यह कर्नाटक की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमने कर्नाटक की जनता से 5 वादे किए थे. इन वादों को पहले दिन, पहली कैबिनेट में पूरा किया जाएगा.

2:22 PM (एक वर्ष पहले)

सभी 5 गारंटियों को पूरा किया जाएगा: खड़गे

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'कर्नाटक की जनता ने हमें भारी बहुमत दिया है. वह इसके लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देत हैं. हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार करते हैं. हमारे काम उनके विश्वास के साथ न्याय करेगा. हम सभी 5 गारंटियों को पूरा करेंगे.'

 

Advertisement
1:47 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस में सीएम चेहरे पर सस्पेंस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में कांग्रेस 134 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 64 सीटों पर आगे है. हालांकि, अभी सीएम के चेहरे पर सस्पेंस है. कांग्रेस में सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार प्रबल दावेदार हैं. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस की तरफ से भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल के नेता पर सुझाव लेंगे. सभी विधायक एक लाइन का प्रस्ताव पारित करेंगे कि कांग्रेस आलाकमान तय करे सीएम कौन होगा?

1:42 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल-सोनिया गांधी से किया वादा निभाया- डीके शिवकुमार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, जो मैंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से वादा किया था, वो मैंने निभा दिया. मैं अखंड कर्नाटक की जनता से उनके पैरों में पड़कर आशीर्वाद मांगता हूं और उन्हें समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लोगों ने हमपर विश्वास किया और वोट दिया. मैं नहीं भूल सकता, जब सोनिया गांधी मुझसे मिलने के लिए जेल आई थीं. मैं विश्वास दिखाने के लिए गांधी परिवार और सिद्धारमैया समेत सभी पार्टी नेताओं का धन्यवाद करता हूं.

1:36 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को राज्य से निकाला- अधीर रंजन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मोदी जी ने तानाशाही कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी थी. आज उसी भ्रष्टाचार के चलते कर्नाटक की जनता ने उन्हें राज्य से निकाल दिया. इससे साबित हो गया है सत्ताधारी नहीं आम जनता तय करती है कि सत्ता किसके हाथ में जाएगी. 

1:07 PM (एक वर्ष पहले)

नतीजों के बाद खड़गे की बैठक जारी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक चुनाव नतीजों पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल की बैठक चल रही है. 
 

1:01 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस की जीत पर भावुक हुए डीके शिवकुमार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रुझानों में कांग्रेस की जीत देख कांग्रेस कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार भावुक हो गए. उन्होंने कहा, ये अखंड कर्नाटक की जीत है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हमेशा हमारा साथ दिया. सिद्धारमैया समेत सभी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद. 

 

 

 

Advertisement
12:52 PM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: कांग्रेस 129 सीटों पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रुझानों में कांग्रेस 129 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 66 सीटों पर आगे है. जेडीएस 22 सीटों और अन्य 7 सीटों पर आगे हैं. 

12:44 PM (एक वर्ष पहले)

लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं- केंद्रीय मंत्री करंदलाजे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं है. हमने अपनी हार स्वीकार की है. हम विपक्ष के नाते लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में हम सारी सीटें जीतें. 
 

12:39 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा का दिखा असर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक चुनाव में भारत जोड़ो यात्रा का असर पड़ता दिख रहा है. भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक के 21 सीटों से गुजरी थी. इनमें से 17 पर कांग्रेस को जीत मिलती दिख रही है. 2018 में कांग्रेस ने इन सीटों में से सिर्फ पांच में जीती थी.  माना जा रहा है कि राहुल गांधी आज शाम को कांग्रेस दफ्तर पहुंच सकते हैं.
 

12:36 PM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: कांग्रेस 128 सीटों पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रुझानों में कांग्रेस 128 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 67 सीटों पर आगे है.

12:32 PM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: यह पीएम मोदी की हार- जयराम रमेश

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस अध्यक्ष जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, जैसे-जैसे कर्नाटक चुनाव का परिणाम अंतिम रूप ले रहा है, वैसे-वैसे स्पष्ट होता जा रहा है कि कांग्रेस जीत गई है और प्रधानमंत्री हार गए हैं. बीजेपी ने अपने चुनाव अभियान को पीएम और राज्य को उनका 'आशीर्वाद' मिलने को लेकर जनमत संग्रह बना लिया था. इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया गया है!

उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने यह चुनाव आजीविका और खाद्य सुरक्षा, महंगाई, किसान संकट, बिजली आपूर्ति, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के स्थानीय मुद्दों पर लड़ा. प्रधानमंत्री ने विभाजनकारी रणनीति अपनाई और ध्रुवीकरण का प्रयास किया. कर्नाटक ने बेंगलुरु में एक इंजन के लिए वोट किया है, जो आर्थिक विकास को सामाजिक सद्भाव के साथ जोड़ेगा. 

Advertisement
12:27 PM (एक वर्ष पहले)

अखिलेश यादव बोले- कर्नाटक से बीजेपी का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:24 PM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: नतीजों पर क्या बोले बोम्मई?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, हम आगे बढ़ेंगे. हम और मजबूती से वापसी करेंगे. हम लोकसभा चुनाव में मजबूती से वापसी करेंगे. हम पार्टी संगठन को दोबारा खड़ा करेंगे. इन नतीजों का एनालिसिस किया जाएगा. हम देखेंगे, कहां कमी रह गई. 

12:12 PM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: कांग्रेस को 122 सीटों पर बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में कांग्रेस को 122 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है. वहीं, बीजेपी 70 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने अपने आवास से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

 

12:01 PM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: यह पीएम मोदी की हार- भूपेश बघेल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मिठाई बांटी. उन्होंने कहा, इस चुनाव में पीएम मोदी को आगे रखकर वोट मांगा गया था, यह मोदी की हार है. बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी.

11:57 AM (एक वर्ष पहले)

अलका लांबा ने राहुल की गदा लिए फोटो की शेयर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने राहुल गांधी की गदा लिए फोटो शेयर की है. यह फोटो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की है.
 

Advertisement
11:53 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान-एमपी और छत्तीसगढ़ में भी दिखेंगे ऐसे ही नतीजे- गहलोत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी. 

11:50 AM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE : सिद्धारमैया बोले- हमारी बात सही साबित हुई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, मैंने पहले ही कहा था कि अगर मोदी भी आ गए, तो कुछ नहीं होगा. देखिए यही हुआ. हम  120 सीटों पर आगे चल रहे हैं. ऐसी ही हमें उम्मीद थी कि हमें बहुमत मिलेगा. 
 

11:42 AM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE : डी के शिवकुमार कनकपुरा से आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार कर्नाटक की कनकपुरा विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. उनके घर पर कांग्रेस नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. 

11:40 AM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE : खरीद फरोख्त की कोशिश करेगी बीजेपी- कमलनाथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, अभी तक जो खबर है कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन है. निश्चित तौर पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी. भाजपा का प्रयास रहेगा कि अन्य पार्टियों से मिलकर खरीद फरोख्त करें. 

11:39 AM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE : कांग्रेस 115 सीटों पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में रुझानों में कांग्रेस 115 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 77 सीटों पर आगे है. जेडीएस 25 सीटों पर आगे है. 

Advertisement
11:36 AM (एक वर्ष पहले)

बेंगलुरू से दिल्ली तक कांग्रेस समर्थकों का जश्न

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
11:28 AM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE : डीके शिवकुमार से मिलने पहुंचे कांग्रेसी नेता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. बेंगलुरु स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जश्न मनाया. उधर, कांग्रेस के कई बड़े नेता कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से मिलने पहुंचने लगे हैं. 

 

 

 

11:13 AM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक: बेंगलुरु के हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक के बेंगलुरु में हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए गए हैं. इन कमरों की बुकिंग कांग्रेस विधायकों के लिए की गई है. कांग्रेस ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को रात 8 बजे होटल में पहुंचने के लिए कहा है. कल विधायक दल की बैठक होगी. 

11:08 AM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE : कर्नाटक में कांग्रेस को 43% वोट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में आए रुझानों में कांग्रेस को 43.17% वोट मिलते दिख रहे हैं. बीजेपी को 36.02%, जबकि जदयू को 13.02% वोट मिला है.
 

11:02 AM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE : कर्नाटक में तीन घंटे में तस्वीर साफ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में रुझानों के तीन घंटे हो गए हैं. तस्वीर लगभग साफ नजर आ रही है. कर्नाटक में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. पार्टी 117 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 72 पर आ गई है. 
 

Advertisement
11:01 AM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में बीजेपी के ये बडे़ नेता चल रहे पीछे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी के बड़े नेता अपनी अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं. मधुस्वामी, श्रीरामुलू, रेणुकाचार्य, बीसी पाटिल, एसटी सोमाशेखर, एमटीबी नागाराज, डॉ सुधाकर, वी सोमन्ना, सुरेश कुमार अपनी अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं. 

10:44 AM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE : बीजेपी के कद्दावर नेता सीटी रवि पीछे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक बीजेपी के बड़े नेता सीटी रवि 898 सीटों से पीछे चल रहे हैं. जबकि बोम्मई सरकार में मंत्री सुधाकर 3900 वोट से पीछे चल रहे हैं.

 

सीटी रवि पीछे चल रहे हैं
10:40 AM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Results 2023 LIVE : कांग्रेस दफ्तर में जश्न

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं का जश्न 

10:36 AM (एक वर्ष पहले)

बहुमत के किनारे पर कांग्रेस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में रुझानों पर कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. लेकिन सीटों का आंकड़ा लगातार घट बढ़ रहा है. पार्टी अभी 114 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी को 75 सीटों पर बढ़त है.

10:25 AM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक के साथ यूपी में निकाय चुनाव के भी नतीजे आ रहे हैं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों में से 97 सीटों पर बीजेपी, 41 पर एसपी और 19 पर बीएसपी के अलावा 37 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है.

UP Nikay Chunav Result 2023 Live Updates: यूपी में नगर पालिका अध्यक्ष की 199 में से 98 सीटों पर बीजेपी आगे, 5 सीटों पर कांग्रेस

Advertisement
10:21 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result: क्या कह रहे चुनाव आयोग के आंकड़े?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 224 सीटों में से 212 पर रुझान आए हैं. इनमें से कांग्रेस को 110, बीजेपी को 73, जेडीएस को 24 सीटों पर बढ़त मिल रही है. कांग्रेस को इस चुनाव में 43.4, बीजेपी को 36.4 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं. 

10:12 AM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में कौन आगे-कौन पीछे?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी रामनगर सीट से आगे चल रहे हैं. 
- कर्नाटक में बीजेपी सरकार में मंत्री रहे डॉ सुधाकर आगे चल रहे हैं. 
- मंत्री डॉ सीएन अश्वत्नारायणन मल्लेश्वरम से 10335 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:09 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result: हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचीं प्रियंका

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतों की गणना के बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शिमला में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचीं.
 

9:56 AM (एक वर्ष पहले)

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बोले- बजरंगबली ने तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा, जय बजरंगबली, तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली. 

 

9:46 AM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक चुनाव नतीजे: कहां कौन आगे?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

वरुणा सीट से कांग्रेस के सिद्धारमैया आगे चल रहे हैं. 
शिवमोगा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. 
हुबली सीट पर बीजेपी के महेश आगे चल रहे हैं.
मडकेरी सीट से कांग्रेस आगे चल रही है. बीजेपी का इस सीट पर कई सालों से कब्जा रहा है.
 

 

Advertisement
9:41 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result: कर्नाटक में ये नेता चल रहे पीछे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में बीजेपी से कांग्रेस में गए जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सीट से पीछे चल रहे हैं. 
हलियाल से कांग्रेस के आरवी देशपांडे पीछे चल रहे हैं. 
यशवंतपुर से बीजेपी के एसडी सोमशेखर पीछे चल रहे हैं.
कुमारस्वामी अपनी सीट चन्नापटना से पीछे चल रहे हैं. 

9:35 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka chunav result: कांग्रेस को 116 सीटों पर बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. पार्टी सत्ता गंवाती नजर आ रही है. कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस को 116 सीटों पर बढ़त है, जबकि बीजेपी 76 सीटों पर आगे है. जेडीएस को 26 सीटों पर बढ़त है.

9:14 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result: 116 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त

Posted by :- akshay shrivastava

कर्नाटक के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत के पार निकलती दिख रही है. पार्टी 116 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी को 85 सीटों पर बढ़त है.

 

9:08 AM (एक वर्ष पहले)

अभी कुछ कहना जल्दबाजी है- सदानंद गौड़ा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा, अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी, 3-4 राउंड के बाद थोड़ा स्पष्ट होगा लेकिन यह भी अंतिम नहीं है, हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों (जेडीएस और कांग्रेस) ने हाथ मिला लिए हैं. 
 

9:03 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result: कांग्रेस को बहुमत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. पार्टी 113 सीटों पर आगे हो गई है. बीजेपी को 82 सीटों पर बढ़त है.

 

Advertisement
8:55 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result: कांग्रेस बहुमत के करीब

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में कांग्रेस बहुमत के करीब पहुंचती दिख रही है. पार्टी 107 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 83 सीटों पर आगे है.

8:46 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result: कांग्रेस 100 सीटों पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते दिख रहे हैं. कांग्रेस पार्टी 100 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 75 सीटों पर आगे है. 

8:39 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result : कांग्रेस 82 पर आगे, बीजेपी को 68 पर बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में कांग्रेस 82 सीटों पर आगे है. वहीं, बीजेपी पिछड़ती जा रही है. पार्टी अब 68 सीटों पर आगे है. 

8:36 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka election result : बजरंग बली की शरण में पहुंचे सीएम बोम्मई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
8:35 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result: कर्नाटक को 76 सीटों पर बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 77 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 61 पर आगे चल रही है. 

Advertisement
8:33 AM (एक वर्ष पहले)

कौन होगा कर्नाटक का किंग? वोटों की गिनती जारी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 कर्नाटक से जुड़ी हर खबर के लिए यहां जुड़े रहें...
 

8:31 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result 2023: कांग्रेस 69 सीटों पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. पार्टी 69 सीटों पर आगे है. बीजेपी को 54 सीटों पर बढ़त है. 

8:27 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result: 114 सीटों पर आए रुझान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में 114 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. कांग्रेस 59 और बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है. 

8:26 AM (एक वर्ष पहले)

रुझानों में तेजी से बदल रहे आंकड़े

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शुरुआती रुझानों में आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. कांग्रेस 51 सीटों पर आगे हो गई है. 43 सीटों पर बीजेपी, जबकि जेडीएस 1 सीट पर आगे चल रही है. 

8:22 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result: रुझानों में कांग्रेस पहली बार आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शुरुआती रुझानों में अब कांग्रेस आगे हो गई है. 87 सीटों पर आए रुझानों में कांग्रेस 42 पर, बीजेपी 36 पर आगे चल रही है. जेडीएस तीसरे नंबर पर है.

Advertisement
8:20 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result 2023: बीजेपी 32 सीटों पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में 71 सीटों पर रुझान आ गए हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 32, कांग्रेस 31 पर आगे चल रही है.

8:16 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result: 35 सीटों पर आए रुझान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में 35 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 19, कांग्रेस 13 और जेडीएस 4 सीटों पर आगे चल रही है. 

8:13 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka election live result: 16 सीटों पर आए रुझान, 10 पर बीजेपी आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. 15 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इनमें से 10 सीटों पर बीजेपी, 4 पर कांग्रेस और जेडीएस 2 सीटों पर आगे है.

8:06 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka assembly election result: कर्नाटक के लिए बड़ा दिन- सीएम बोम्मई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. बोम्मई ने कहा, राज्य के लिए बड़ा दिन है. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, हमें अपने कामों के आधार पर भरोसा है कि हमें बहुमत मिलेगा. 

कर्नाटक के साथ आज यूपी निकाय चुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं. यूपी निकाय चुनाव के नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें.
 

 

8:02 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka election live result: सभी 224 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर में रुझान आना शुरू हो जाएगा. इस बार 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं. 

Advertisement
8:00 AM (एक वर्ष पहले)

2023 election result in karnataka: वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू हो गई है, दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौल

 

7:57 AM (एक वर्ष पहले)

स्ट्रांग रूम खोले जाने लगे हैं, थोड़ी देर में पहला रुझान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
7:26 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka result 2023: दो तीन घंटे इंतजार कर लीजिए- कुमारस्वामी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, दो तीन घंटे का इंतजार कर लीजिए. सब साफ हो जाएगा. हालांकि, उन्होंने उन खबरों का खंडन कर दिया था, जिसमें कहा जा रहा था कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने जेडीएस से संपर्क किया है.

7:15 AM (एक वर्ष पहले)

Karnataka Chunav Result 2023 : कांग्रेस दफ्तर के बाहर हवन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मतगणना से पहले कांग्रेस दफ्तर के बाहर कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत के लिए हवन किया. (Input- राहुल गौतम)

 

7:09 AM (एक वर्ष पहले)

karnataka election result 2023: सीएम बोम्मई के घर के बाहर डॉग स्क्वायड के साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चुनाव नतीजों को देखते हुए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के घर के बाहर डॉग स्क्वायड के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

 

Advertisement
6:55 AM (एक वर्ष पहले)

नतीजों का इंतजार कर रहे- डीके शिवकुमार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, हमने अपना काम कर दिया है. अब हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. 

Karnataka Chunav Result 2023 - चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें

6:53 AM (एक वर्ष पहले)

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना केंद्रों पर संबंधित अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है. ऐसे में केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.  

 

6:47 AM (एक वर्ष पहले)

10 मई को 73.19 प्रतिशत हुई थी वोटिंग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में 10 मई को मतदान हुआ था. राज्य में 73.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जद (एस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. हालांकि, एक्जिट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलते नजर आ रहा है. जबकि बीजेपी के हाथ से सत्ता निकलते देखी जा रही है. आज के नतीजों में भाजपा के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और जद (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी समेत कई अन्य दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा.

6:46 AM (एक वर्ष पहले)

एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल सकता है. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 122 से 140 सीटें, बीजेपी को 62 से 80 सीटें, JDS को 20 से 25 सीटें और अन्य को शून्य से तीन सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर के मामले में भी कांग्रेस पार्टी, बीजेपी से काफी आगे निकल सकती है. एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को 42.5%, बीजेपी को 34.5% और JDS को 16.5% वोट मिलने का अनुमान है और सीटों और वोटों के लिहाज से ये स्थिति पिछली बार के मुकाबले काफी अलग है.

Advertisement
6:46 AM (एक वर्ष पहले)

2018 में बीजेपी बनी थी सबसे बड़ी पार्टी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

2018 के चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, उसके बाद कांग्रेस 80, जेडी (एस) 37 और निर्दलीय, बसपा और कर्नाटक प्रज्ञावंता जनता पार्टी (केपीजेपी) को एक-एक सीट मिली थी. लेकिन, किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया था. ऐसे में बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा कर सरकार बनाई थी. येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ली थी. लेकिन वे बहुमत साबित नहीं कर पाए थे, ऐसे में उन्हें तीन दिन में इस्तीफा देना पड़ा था. 

इसके बाद कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. जेडीएस के कुमार स्वामी राज्य के सीएम बने थे. लेकिन 14 महीने के बाद ही कांग्रेस के कुछ विधायकों ने बगावत कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी. राज्य में एक बार फिर येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी. हालांकि, 2 साल बाद येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया और बसवराज बोम्मई ने सीएम पद की शपथ ली. 

6:45 AM (एक वर्ष पहले)

2018 में कांग्रेस को मिले थे सबसे ज्यादा वोट 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 38.04 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था, उसके बाद भाजपा को 36.22 प्रतिशत, जद (एस) को 18.36 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बार भी कांग्रेस का वोट शेयर काफी बढ़ सकता है और कांग्रेस और बीजेपी के वोट शेयर में अंतर 2% से बढ़कर 8% तक पहुंच सकता है. वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 116 विधायक हैं, उसके बाद कांग्रेस के 69, जद (एस) के 29, बसपा का एक, निर्दलीय दो, स्पीकर एक और खाली छह (चुनाव से पहले अन्य दलों में शामिल होने से इस्तीफा और मृत्यु के बाद) सीटें हैं.
 

Advertisement
Advertisement