scorecardresearch
 

'बच्चे के लिए डायपर खरीदने निकला था कासिफ', बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी की पत्नी बोली

Karnataka: बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जिले में धारा 144 और दो दिनों के लिए बढ़ा दी है.

Advertisement
X
चिकमगलूर के शिमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन.
चिकमगलूर के शिमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोस्ट ऑफिस में काम करता था हर्षा
  • दो शादीशुदा बहनों का छोटा भाई था मृतक
  • घटना की रात बाहर खाना खाने निकला था

कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के संबंध में पुलिस ने मंगलवार को 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में तीन लोगों को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है. 

Advertisement

जिला एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया, रविवार रात हुए हर्षा के मर्डर मामले में 12 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से 6 आरोपियों कासिफ, नदीम, आसिफ खान, रेहान शरीफ, निहान, अब्दुल अफरान की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इनमें से पांच आरोपी 20 से 22 साल की उम्र के हैं और एक आरोपी कासिफ की उम्र 30 साल है. 

आरोपी कासिफ की पत्नी मोहसिना ने 'आजतक' को बताया, घटना वाले दिन रात को 8 बजे के आसपास कासिफ बच्चे के लिए डायपर लेने घर से बाहर निकला था और रात 11 बजे के बाद वापस आया. पूछने पर उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ था. उसके कुछ देर बाद पुलिस आई और पति को उठा कर ले गई. कासिफ पेशे से एक लोडिंग गाड़ी चालक है. VIDEO सीसीटीवी फुटेज में पुलिस एक आरोपी को एस्कॉर्ट करने से पहले उसकी तलाशी लेती हुई.

Advertisement

खाना खाने निकला था हर्षा

वहीं, हत्या में मारे गए हर्षा की बहन अश्विनी का कहना है कि उनके परिवार को सिर्फ न्याय चाहिए. वह नहीं जानते कि उनके भाई को किसने और आखिर क्यों मारा. हर्षा रविवार बाहर खाना खाने की बात कहकर घर से निकला था और फिर कभी वापस नहीं लौटा. 

किसी से नहीं थी दुश्मनी

'आजतक' से बातचीत में मृतक की बहन ने आगे बताया, ''हर्षा पोस्ट ऑफिस में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर था. इसी के साथ वह बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में धार्मिक कार्यों समेत जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगा रहा था. दुर्घटनाग्रस्त लोगों को खून देने तक के लिए तत्पर रहता था. उसने हमें कभी भी अपनी किसी दुश्मनी के बारे में नहीं बताया. वह हमारे लिए एक बच्चे की तरह था.  
हम दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. वह मेरे माता-पिता दोनों के सबसे करीब था और उनका एक मजबूत सहारा था. हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह चला गया. '' 

बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या मामले में गिरफ्तार 6 आरोपी.

दो दिन के लिए बढ़ाई गई धारा 144 

उधर, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की हत्या के बाद उपजे तनावपूर्ण वातावरण के चलते जिला प्रशासन ने धारा 144 को और दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है. शहर के हर नुक्कड़ पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. शिमोगा जिला प्रशासन के मुताबिक, शुक्रवार सुबह मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के बाद इस पर आगे का फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही स्कूलों में और दो दिनों की छुट्टी दे दी गई है.  

Advertisement

NIA से जांच कराने की मांग

इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. कर्नाटक की बीजेपी सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा और केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने हर्षा की हत्या को षड्यंत्र करार दिया है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से इस मर्डर केस की जांच कराने की मांग उठाई है.

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने आरोप लगाया कि हर्षा को शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब का विरोध करने के लिए जिहादी कट्टरपंथियों ने मार दिया. 

बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की रविवार रात शहर के भारती नगर में कथित तौर पर एक समूह ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस को हत्या में सात लोगों के शामिल होने का संदेह है. 

 

Advertisement
Advertisement