कर्नाटक बीजेपी ने कांग्रेस नेता के घर से 70 लाख रुपये की शराब पकड़े जाने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. बीजेपी का कहना है कि ये तो सिर्फ एक कांग्रेस नेता का हाल है तो बाकी अन्य नेताओं का हाल होगा.
बीजेपी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें चारों ओर शराब की बोतलें नजर आ रही हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए बीजेपी ने लिखा कि उडुपी में कांग्रेस नेता के घर मिली 70 लाख की व्हिस्की मिली है. जब अगर एक कांग्रेस नेता से इतनी शराब मिल सकती है तो बाकी अन्य लोगों ने कितनी शराब छुपा रहे हैं?
बीजेपी ने राहुल गांधी से मांगा जवाब
बीजेपी ने दावा किया कि एक्साइज घोटाला 700 करोड़ से भी ज्यादा का है. महाराष्ट्र चुनाव के लिए कर्नाटक को और कितने रुपये चुकाने होंगे. राहुल गांधी को इसका जवाब देना होगा, डरो मत.
CM सिद्धारमैया ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर एक बार फिर से ऑपरेशन लोटस शुरू करने और उनकी सरकार को गिराने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए उनके विधायकों को भारी रकम का लालच दिया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीजेपी ने हर विधायक को 50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया और करीब 50 विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई.
मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा, "ये पैसा आखिर कहां से आ रहा है? क्या बीएस येदियुरप्पा और बोम्मई नोट छाप रहे हैं? ये पैसे का स्रोत क्या है? यह भ्रष्टाचार का पैसा है, जो बीजेपी नेताओं के पास इकट्ठा हो गया है. वे इस पैसे का इस्तेमाल हमारे विधायकों को खरीदने के लिए कर रहे हैं."