scorecardresearch
 

कर्नाटक: बीजेपी नेता पृथ्वी सिंह का आरोप, बेलगावी में कांग्रेस एमएलसी ने उन्हें चाकू मारा

बीजेपी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एमएलसी चन्नराज हट्टिहोली ने उन्हें चाकू मार दिया. हट्टिहोली मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के भाई भी हैं. यह घटना बेलगावी के जयनगर स्थित उनके आवास के पास हुई. पृथ्वी सिंह के हाथ और पीठ पर चोटें आईं हैं.

Advertisement
X
अस्पृपताल में भर्ती पृथ्वी सिंह
अस्पृपताल में भर्ती पृथ्वी सिंह

बीजेपी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एमएलसी चन्नराज हट्टिहोली ने उन्हें चाकू मार दिया. यह घटना बेलगावी के जयनगर स्थित उनके आवास के पास हुई. पृथ्वी सिंह के हाथ और पीठ पर चोटें आईं हैं. पृथ्वी सिंह को बेलगावी के केएलई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हट्टिहोली मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के भाई भी हैं.

Advertisement

एमएलसी चालुवादी नारायणस्वामी, केशव प्रसाद ने केएलई अस्पताल का दौरा किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. इससे पुलिस को हट्टिहोली के घटनास्थल पर होने के सबूत मिल जाएंगे. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज में हट्टीहोली के अंगरक्षकों और पृथ्वी सिंह के बीच तीखी बहस होती दिख रही है.

'हमले की घटना से हमारा कोई लेना-देना नहीं है'
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने साफ कर दिया है कि पृथ्वी सिंह पर हुए हमले से उनका कोई लेना-देना नहीं है. चन्नराज हट्टिहोली ने एक बयान जारी कर कहा कि पृथ्वी उन पर झूठा आरोप लगा रहे हैं. सबूत के तौर पर, उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग घर आए थे, जो सीसीटीवी में कैद हुआ था. उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने भगवा रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी, फिर भी वह एक वीडियो बयान में खून के धब्बों वाली सफेद शर्ट पहने हुए दिखाई दिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पृथ्वी उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने पुलिस से जांच करने और इस घटना के पीछे के असली दोषियों को उजागर करने का आग्रह किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement