बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा ने कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. लोकायुक्त की छापेमारी में उनके घर से छह करोड़ रुपये कैश मिला था, जबकि उनके बेटे के कार्यालय से भी दो करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था. जिसके बाद विधायक के बेटे प्रशांत मदल को गिरफ्तार कर लिया गया था.
मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक के दावणगेरे जिला की चन्नागिरी सीट से बीजेपी विधायक हैं. उन्हें बीजेपी सरकार की ओर से राज्य के स्वामित्व वाली कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा उनके बेटे प्रशांत मदल, जिन्हें लोकायुक्त ने 40 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, वो बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) में मुख्य लेखाकार हैं.
हालांकि मदल विरुपक्षप्पा ने विधायक के पद से इस्तीफा नहीं दिया है. KSDL के चेयरमैन पद से दिए इस्तीफे में उन्होंने कहा, "मेरा लोकायुक्त की रेड से कोई लिंक नहीं है. ये मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ एक षड़यंत्र है, लेकिन मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे है, इसलिए मैं KSDL बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे रहा हूं."
विधायक के बेटे से 2.1 करोड़ कैश बरामद
विधायक के बेटे प्रशांत मदल के कार्यालय से लोकायुक्त ने 40 लाख रुपये के अलावा तलाशी में 1.7 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है. सूत्रों की मानें तो शायद दूसरे लोगों से भी रिश्वत ली गई थी. लोकायुक्त ने प्रशांत मदल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था. बीजेपी विधायक के ठिकानों से कुल मिलाकर करीब आठ करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है.