scorecardresearch
 

देर रात पुलिस स्टेशन से गुप्त लोकेशन पर शिफ्ट किए गए BJP नेता सीटी रवि, हत्या की साजिश का लगाया आरोप

कर्नाटक में राजनीतिक हलचल तब बढ़ गई जब बीजेपी के एमएलसी सीटी रवि को कांग्रेस की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ अपशब्द कहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें बेलगावी के कनकपुर पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया था, लेकिन रात के समय उन्हें किसी गुप्त लोकेशन पर शिफ्ट कर दिया गया है.

Advertisement
X
बीजेपी एमएलसी सीटी रवि (Credits: India Today)
बीजेपी एमएलसी सीटी रवि (Credits: India Today)

कर्नाटक में कांग्रेस की महिला मंत्री पर अपशब्द कहने के आरोप में गिरफ्तार बीजेपी के एमएलसी सीटी रवि की मुश्किलें बढ़ गई है. आरोप है कि उन्होंने महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को अपशब्द कहे थे. गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें बेलगावी में कनकपुर पुलिस स्टेशन में रखा गया था, लेकिन रात को उन्हें कहीं और शिफ्ट कर दिया गया, और उनके अगले लोकेशन की जानकारी गुप्त रखी गई है.

Advertisement

बेलगावी सिटी पुलिस कमिश्नर इडा मार्टिन ने कहा, "कानून और व्यवस्था के मद्देजर, हम अगले स्थान का खुलासा नहीं करेंगे, जहां सीटी रवि को ले जाया जा रहा है." हालांकि, शिफ्ट किए जाने के दौरान बीजेपी एमएलसी सीटी रवि ने अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगाया. उनके वकील चेतन ने इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: पुलिस ने हिरासत में लिए BJP नेता सीटी रवि, महिला मंत्री ने लगाया अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

सीटी रवि ने हत्या की साजिश का आरोप लगाया

सीटी रवि के वकील चेतन ने कहा, "जैसे ही हमें जानकारी मिली, हम तुरंत कनकपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे. हमें गेट पर ही करीब एक घंटे तक पुलिस स्टेशन में घुसने से रोक दिया गया. हर आरोपी को पुलिस हिरासत के दौरान या जब भी उससे पूछताछ की जाती है, अपने वकील से मिलने का अधिकार है. इसके बावजूद हमें 1.5 घंटे तक अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई."

Advertisement

सीटी रवि के वकील ने आगे बताया, "जब हम सीटी रवि से मिले, तो उन्होंने कहा कि वे एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं, क्योंकि उनकी जान को खतरा है. एक शिकायत का मसौदा तैयार किया गया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है. यह मनमानी के अलावा और कुछ नहीं है. बीजेपी विधायक और एमएलसी कल विधानसभा में इस मामले को उठाएंगे."

यह भी पढ़ें: 'अगर आंबेडकर का संविधान ना होता तो अमित शाह…', बोले कर्नाटक CM सिद्धारमैया

बीजेपी आज करेगी प्रदर्शन

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी नेता आर अशोक ने कहा, "पुलिस स्टेशन कांग्रेस पार्टी का कार्यालय बन गया है. निर्वाचित सदस्य होने के नाते हम पिछले 4-5 घंटों से यहां बैठे हैं. पुलिस कमिश्नर इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर ने सीटी रवि को प्रताड़ित किया, उनके सिर से खून बह रहा था. पूरे कर्नाटक में 'गुंडाराज' है. बीजेपी (शुक्रवार) को विरोध प्रदर्शन करेगी. मैं पुलिस अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि यह कोई स्थायी सरकार नहीं है. कानून-व्यवस्था के बारे में सोचिए." 

Live TV

Advertisement
Advertisement