scorecardresearch
 

कर्नाटक: बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा का भाई गिरफ्तार, पेड़ों को काटकर लकड़ी तस्करी का है आरोप

बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर सुर्खियों में आए थे. लोकसभा हॉल में जबरन वाले दोनों आरोपियों को सिम्हा के नाम पर ही विजिटर पास जारी किए गए थे. प्रताप सिम्हा के भाई पर हसन जिले के एक गांव में बिना अनुमति के 120 पेड़ों को काटने और लकड़ी की तस्करी के आरोप है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा का भाई विक्रम सिम्हा गिरफ्तार
बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा का भाई विक्रम सिम्हा गिरफ्तार

कर्नाटक में बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के भाई विक्रम सिम्हा को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर हसन जिले के एक गांव में बिना अनुमति के 120 पेड़ों को काटने और लकड़ी की तस्करी के आरोप है. इस मामले में उनके खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर लिया गया था.

Advertisement

बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर सुर्खियों में आए थे. लोकसभा हॉल में जबरन वाले दोनों आरोपियों को सिम्हा के नाम पर ही विजिटर पास जारी किए गए थे.

सांसद के भाई विक्रम सिम्हा पर राज्य वन विभाग ने बिना अनुमति पेड़ों को काटने और नंदगोंडानहल्ली गांव में लकड़ी की तस्करी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी. यह मामला तब सामने आया जब तहसीलदार ममता गांव के दौरे पर गईं. उन्हें वन विभाग की अनुमति के बिना पेड़ों की कटाई के बारे में पता चला, तो तहसीलदार ने अधिकारियों को सतर्क किया और विक्रम सिम्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

बता दें कि वन में जिस जगह पेड़ काटे गए हैं, वह सरकारी स्वामित्व वाली है और दो लोगों को आवंटित की गई हे. यह एक गोमला भूमि (मवेशी चारागाह) है जो 12 एकड़ में फैली हुई है. राज्य के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने इंडिया टुडे को बताया कि विक्रम सिम्हा कथित तौर पर 15 दिनों से अधिक समय से पेड़ों की कटाई में शामिल थे. उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जायेगी. खंड्रे के मुताबिक विक्रम सिम्हा ने कथित तौर पर अदरक उगाने के लिए सरकार के साथ लैंड डील की थी और पट्टे पर वन भूमि हालिस किया था. लेकिन इसके बजाय, वह पेड़ों की कटाई करवाने लगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement