scorecardresearch
 

कर्नाटक बीजेपी में असंतोष, के. सुधाकर ने पार्टी नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोप

कर्नाटक बीजेपी में हाल ही में घोषित जिला अध्यक्षों की सूची पर असहमति जताते हुए सुधाकर ने कहा कि उनके अपने संसदीय क्षेत्र में अध्यक्ष चयन को लेकर उनसे कोई सलाह नहीं ली गई. उन्होंने यह भी इल्जाम लगाया है कि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को राज्य में दरकिनार किया जा रहा है.

Advertisement
X
कर्नाटक बीजेपी (प्रतीकात्मक फोटो)
कर्नाटक बीजेपी (प्रतीकात्मक फोटो)

कर्नाटक बीजेपी के भीतर सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. राज्य में पार्टी के अंदर असंतोष की लहर तेज होती जा रही है. चिक्कबल्लापुर से सांसद और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. केशव सुधाकर ने पार्टी नेतृत्व पर तानाशाह के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

कर्नाटक बीजेपी में हाल ही में घोषित जिला अध्यक्षों की सूची पर असहमति जताते हुए सुधाकर ने कहा कि उनके अपने संसदीय क्षेत्र में अध्यक्ष चयन को लेकर उनसे कोई सलाह नहीं ली गई. उन्होंने यह भी इल्जाम लगाया है कि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को राज्य में दरकिनार किया जा रहा है और संगठन पर एक ही परिवार का नियंत्रण राज्य में बढ़ता जा रहा है.

नेतृत्व को लेकर नराज हैं

साल 2019  में के दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए डॉ. सुधाकर अब खुले तौर पर राज्य अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र के नेतृत्व को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे को पार्टी आलाकमान तक ले जाने का भी संकेत दिया है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है.

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस विधायकों में बंट रहा विकास कार्यों का फंड...', कर्नाटक बीजेपी ने राज्यपाल से की हस्तक्षेप की मांग

Advertisement

विधानसभा चुनाव पर असर पड़ सकता है

केशव सुधाकर के इन बयानों से कर्नाटक बीजेपी में आंतरिक कलह और गहरी होती दिख रही है, जिससे आगामी चुनावी समीकरणों पर भी असर पड़ सकता है. सुधाकर कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री के रूप में थे.

यह भी पढ़ें: 'RSS-बजरंग दल को बैन करके दिखाए कांग्रेस, राख में मिल जाएगी', कर्नाटक बीजेपी चीफ का पलटवार

वह 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में चिक्कबल्लापुर से कर्नाटक विधानसभा के लिए चुने गए थे. बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement