scorecardresearch
 

नाबालिग के साथ ट्रेन में घूम रहा था युवक, हिंदू संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाकर किया हंगामा

हिंदू संगठनों का दावा है कि बेरोजगार युवाओं को धर्म परिवर्तन के लिए वित्तीय मदद दी जा रही है. मांड्या की रहने वाली लड़की एक दिन के लिए लापता हो गई थी लेकिन तलाश करने पर वह किसी युवक के साथ मिली. इसके बाद से ही कुछ हिंदू संगठन हंगामा कर रहे हैं.

Advertisement
X
पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)

कर्नाटक के मांड्या में एक युवक पर नाबालिग के साथ संबंध रखने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. 22 वर्षीय युवक पर आरोप है कि वह पिछले कुछ सालों से 15 वर्षीय एक नाबालिग के साथ प्रेम संबंध में था. इस बीच लड़की एक दिन के लिए लापता हो गई थी, जिससे उसके माता-पिता परेशान हो गए और उन्हें डर था कि उसका अपहरण कर लिया गया है.

Advertisement

लड़की के परिवार वालों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि वह सैयद तबरीज नाम के लड़के के साथ ट्रेन में घूम रही थीं. लड़के पर POCSO अधिनियम की धारा 12 के तहत आरोप लगाया गया है. हिंदू संगठनों ने युवक के नाबालिग के साथ संबंध पर आपत्ति जताई और इस घटना को 'लव जिहाद' बताते हुए मांड्या में पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

धर्म परिवर्तन के लिए युवाओं की मदद का आरोप

हिंदू संगठनों ने "इस्लामिक संगठनों" पर हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने के इरादे से आरोपियों जैसे युवाओं को मदद करने का आरोप लगाया है. इनके अलावा, मांड्या में विश्व हिंदू परिषद के एक सदस्य ने केआर पीट क्षेत्र में इस्लामिक संगठनों से बाहरी वित्तीय सहायता का संदेह जताते हुए नाबालिग लड़की के साथ बेरोजगार युवाओं की संलिप्तता की आलोचना की.

Advertisement

14-15 साल की लड़की के साथ सालों से था संबंध

वीएचपी के सदस्य ने कहा कि ऐसे रिश्ते हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण से जुड़े एक बड़े एजेंडे का हिस्सा हैं और इसके पीछे  "आतंकवादी" गतिविधियों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. विश्व हिंदू परिषद के एक सदस्य ने आरोप लगाया कि बेरोजगार युवा 14-15 साल की लड़की के साथ कई साल से रिलेशन में था.

'जिहाद' के नाम पर 'धर्म परिवर्तन' का आरोप

हिंदू संगठन वीएचपी के सदस्य ने पूछा, "उसे (युवक को) पैसे कहां से आते हैं? इस्लामिक संगठन जिहाद के लिए फंडिंग कर रहे हैं. जिहाद ही असल वजह है. जिहाद के नाम पर वे हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराते हैं."

(रिपोर्ट- अनघा)

Live TV

Advertisement
Advertisement