scorecardresearch
 

7th Pay Commission: कर्नाटक के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी, 7वें वेतन आयोग का गठन

कर्नाटक के राज्य सरकार के कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन के लिए पूर्व मुख्य सचिव सुधाकर राव को सातवें वेतन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

Advertisement
X
कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो)
कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो)

कर्नाटक के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुश कर देने वाली खबर आई है. राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन के लिए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 7वें वेतन आयोग का गठन कर दिया है. 

Advertisement

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन के लिए पूर्व मुख्य सचिव सुधाकर राव को सातवें वेतन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. सीएम बोम्मई ने ये बात बुधवार को दावणगेरे में मीडिया से बातचीत करते हुए कही. 

लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों को फायदा 

सरकार के इस ऐलान के बाद राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा और उनकी सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दीवाली से पहले सरकार की ओर से साफ किया गया था कि यह 7वां वेतन आयोग इसी साल अक्टूबर में लागू होगा. हालांकि किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो सका. इसके साथ ही सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए पुण्यकोटि दत्तू योजना की भी शुरुआत की गई. 

पुण्यकोटि योजना की भी शुरुआत 

बोम्मई कैबिनेट ने सितंबर में 7वें वेतन आयोग के साथ ही पुण्यकोटि योजना का भी ऐलान किया था. बोम्मई ने बताया था कि A और B ग्रेड के कर्मचारी पुण्यकोटि योजना के अंतर्गत 11,000 रुपये की वार्षिक फीस का भुगतान करके गायों को गोद ले सकेंगे. मुख्यमंत्री के अनुसार, इस योजना के तहत विभिन्न गोशालाओं में गोद लेने के लिए 1 लाख से अधिक गाय मौजूद हैं. 

Advertisement

गोशाला के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर  

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जिले में एक गोशाला का निर्माण करने के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन इस में राज्य के लोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण है. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने एक और ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को आरोग्य संजीवनी योजना के तहत कवर करने के लिए एक सरकारी आदेश जारी कर दिया गया. 

 

Advertisement
Advertisement