कांग्रेस ने गुरुवार को ऐलान कर दिया कि सिद्धारमैया ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, राज्य में सिर्फ एक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार होंगे. इस ऐलान के बाद डीके शिवकुमार ने इंडिया टुडे से खास बातचीत की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या 2-3 साल के फॉर्मूले के तहत सिद्धारमैया के 2 साल के कार्यकाल के बाद वे मुख्यमंत्री बनेंगे. इस पर शिवकुमार ने कहा, हमारे बीच हुई इस गोपनीय बातचीत का मैं खुलासा नहीं कर सकता.
डीके शिवकुमार ने कहा, हमारे बीच में जो गोपनीय बातचीत हुई, उसका मैं खुलासा नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा, इसे कांग्रेस अध्यक्ष के लिए छोड़ देना चाहिए. जब समय आएगा, कांग्रेस अध्यक्ष इस पर जवाब देंगे. इस पर जब उनसे पूछा गया कि क्या कुछ समय बाद नेतृत्व को लेकर दोबारा चर्चा होगी? इस पर शिवकुमार ने एक बार फिर कहा, मैं इस पर कोई खुलासा नहीं करना चाहता. अभी शासन चलाना ज्यादा जरूरी है.
क्या पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरी होगा 5 गारंटी का वादा?
जब डीके शिवकुमार से पूछा गया कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले जो 5 गारंटी दी हैं, उन्हें पहली कैबिनेट बैठक में पूरा किया जाएगा? इस पर डीके ने कहा, पहली कैबिनेट मीटिंग में हम इन्हें लागू करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. पहले हम मैकेनिज्म बनाएंगे कि इन्हें कैसे लागू किया जाए. इन्हें लागू करने के लिए सिस्टम बनाया जाएगा. ऐसा नहीं हो सकता कि एक महिला बस में जाए और कहे कि मैं महिला हूं, मुझसे टिकट न लीजिए. इसके लिए हमें पहले सिस्टम बनाना होगा. हमें पहचान करनी होगी कि वह कौन है?
उन्होंने कहा, मैं सिर्फ उदाहरण दे रहा हूं. इसी तरह कौन सी महिला 2000 रुपये चाहती है? ये तय करना होगा. हमने कहा है कि सभी महिलाओं को देंगे. लेकिन कुछ महिलाएं नहीं चाहती. हम सबको नहीं दे सकते. ऐसे में हमें उनकी पहचान करनी होगी. हमें महिलाओं के अकाउंट नंबर लेने होंगे. इसके लिए सिस्टम बनाया जाएगा. वे कहां से हैं, कौन हैं, इनकी जांच करनी होगी. इसके बाद ये योजनाएं शुरू हो पाएंगी. लेकिन हमने जो वादे किए हैं, उन्हें हम पूरा करेंगे. ये हमारी गारंटी है.
एमबी पाटिल और परमेश्वर की नाराजगी पर क्या बोले शिवकुमार?
कांग्रेस आलाकमान ने कर्नाटक में सिर्फ एक यानी डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है. आलाकमान के इस फैसले से एमबी पाटिल और जी परमेश्वर नाराज बताए जा रहे हैं. एमबी पाटिल लिंगायत और परमेश्वर दलित समुदाय से आते हैं. दोनों नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान के पास अपनी नाराजगी जाहिर कर दी.
जब शिवकुमार से पूछा गया कि एमबी पाटिल, परमेश्वर नाराज बताए जा रहे हैं, वे डिप्टी सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं? इस पर शिवकुमार ने कहा, जो भी कुछ फैसला हुआ है, वह कांग्रेस आलाकमान की ओर से हुआ है. हमारी प्राथमिकता लोगों को खुश रखने की है.