कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए अभी एक दिन पहले ही कर्नाटक सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था. लेकिन कई सेक्टरों ने येदियुरप्पा सरकार के इस फैसले का विरोध किया था. जिस वजह से गुरुवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने यू-टर्न लेते हुए अपना आदेश वापस ले लिया.
बता दें कि एक दिन पहले ही येदियुरप्पा सरकार ने 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी, लेकिन आज अपना फैसला वापस ले लिया. बताया जा रहा है इससे पहले राज्य के नौकरशाहों और कैबिनेट के अन्य सदस्यों से भी सलाह मशविरा किया गया था.
गुरुवार को जारी ताजा बयान में कर्नाटक सरकार ने कहा, "जनता से प्रतिक्रिया प्राप्त हुई कि नाइट कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फैसले पर चर्चा करने के बाद, नाइट कर्फ्यू को वापस लेने का निर्णय लिया गया."
देखें: आजतक LIVE TV
कर्नाटक सरकार ने अपने बयान में आगे कहा कि जनता को खुद इसके लिए नियम पर चलना होगा, मास्क पहनना होगा, दूरी बनाकर रखनी होगी, अनावश्यक यात्रा से बचना होगा और सरकार द्वारा लगाए गए कोविड-19 नियंत्रण नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा, तभी वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है.
बता दें कि कर्नाटक सरकार ने बुधवार को 2 जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी. क्रिसमस और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए राज्य की कोविड -19 तकनीकी सलाहकार समिति की सिफारिशों के बाद यह निर्णय लिया गया था.