scorecardresearch
 

कर्नाटक में होगा बदलाव? येदियुरप्पा बोले- आलाकमान के फैसले का इंतजार, नड्डा का बयान- अच्छा काम कर रहे मुख्यमंत्री

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने रविवार को कहा है कि अभी उन्हें आलाकमान से कोई भी संदेश नहीं मिला है.

Advertisement
X
Karnataka CM Yediyurappa
Karnataka CM Yediyurappa
स्टोरी हाइलाइट्स
  • येदियुरप्पा के इस्तीफे की अटकलें
  • 'अभी तक आलाकमान से नहीं मिला निर्देश'
  • कल पूरे हो रहे सरकार के दो साल

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने रविवार को कहा है कि अभी उन्हें आलाकमान से कोई भी संदेश नहीं मिला है. उन्होंने कहा, ''मैं कारवार की यात्रा करना चाहता हूं. हम कल देखेंगे. आलाकमान से अभी तक मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है. आज रात या कल सुबह तक मुझे पता चल जाएगा. इसके अलावा, कल हम दो साल पूरे होने की सालगिरह मनाएंगे. कल आलाकमान से जानकारी मिलने के बाद ही फैसला लूंगा.'' वहीं, येदियुरप्पा से जुड़े एक सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनकी तारीफ की. गोवा में नड्डा ने कहा कि येदियुरप्पा राज्य में अच्छा काम कर रहे हैं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि मुझे पार्टी में ज्यादातर पद मिले, जो कर्नाटक में किसी और को नहीं मिले. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं. येदियुरप्पा ने यह तब कहा जब वे जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा समाप्त करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.

येदियुरप्पा ने जताया पीएम मोदी पर भरोसा

येदियुरप्पा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि के इस बयान से सहमति जताई कि पार्टी में हर कोई एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता है और वह पार्टी के निर्देशों का पालन करेगा. एजेंसी के अनुसार, सीएम ने कहा कि यह वह 100 प्रतिशत सही है. उन्होंने आगे कहा, ''हम अनुशासनात्मक रेखा को पार नहीं करेंगे. हम इसका पालन कर रहे हैं और भविष्य में भी करेंगे." मुझे पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पर भरोसा है.''

Advertisement

कर्नाटक सीएम ने दिया यह संकेत

वहीं, उनकी जगह दलित मुख्यमंत्री के बनने की संभावना पर येदियुरप्पा ने कहा कि मैं इस बारे में फैसला करने वाला नहीं हूं, यह फैसला आलाकमान को करना है. पहले देखें कि वे क्या फैसला लेते हैं.'' यह संकेत देते हुए कि सोमवार कार्यालय में उनका आखिरी दिन हो सकता है, येदियुरप्पा ने हाल ही में कहा था कि केंद्रीय नेता उन्हें 25 जुलाई को निर्देश दे देंगे और इसके बाद वे 26 जुलाई से अपना काम करेंगे. बता दें कि येदियुरप्पा की सरकार को सोमवार को दो साल पूरे हो रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement