scorecardresearch
 

पार्टी का टिकट चाहिए, 2 लाख का DD तैयार रखें, कर्नाटक में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए मांगे आवेदन

माना जा रहा है कि कर्नाटक में अप्रैल 2023 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश में जुटी है. कांग्रेस ने राज्य की 224 सीटों में से 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. पार्टी ने चुनाव से संबंधित तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में टिकट आवेदकों से आवेदन करने के लिए कहा गया है.

Advertisement
X
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में कुछ महीनों का ही वक्त रह गया है. कांग्रेस ने कमर कसना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने चुनाव टिकट की प्रक्रिया का बुधवार को ऐलान कर दिया. खास बात ये है कि चुनाव के लिए टिकट मांगने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पार्टी में सदस्यता की जानकारी के साथ 2 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) भी जमा करना होगा. 
 
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रही है. जो लोग कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं, हम आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं. जो लोग चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, वे कांग्रेस दफ्तर में 5-10 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आवेदन की फीस 5000 रुपए है. सामान्य जाति के आवेदकों को आवेदन के साथ 2 लाख रुपए का डीडी देना होगा. जबकि SC/ST उम्मीदवार को 1 लाख रुपए का डीडी देना होगा. 

Advertisement

कहां खर्च होगा ये पैसा ?

उम्मीदवारों से लिया हुआ पैसा कहां खर्च होगा, इस सवाल के जवाब में डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें पार्टी की गतिविधियों, इमारतें बनाने, चुनाव अभियान, प्रचार और विज्ञापन पर खर्च करने के लिए पैसों की जरूरत है. शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस को चुनावी बॉन्ड नहीं मिल रहे हैं, ये सिर्फ बीजेपी को मिल रहे हैं. ऐसे में हमने पार्टी के कार्यकर्ताओं से फंड जुटाने का फैसला किया है. 

फिर सदस्यता अभियान चलाएगी कांग्रेस

डीके शिवकुमार के मुताबिक, इसके साथ ही उम्मीदवारों को पार्टी में अपनी सदस्यता के बारे में भी जानकारी देनी हेगी. इतना ही नहीं डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि कई पार्टियों के नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. कांग्रेस जल्द इसके लिए दोबारा सदस्यता अभियान चलाएगी. इसमें कोई भी आवेदन कर सकता है. हालांकि, स्पेशल कमेटी द्वारा इन आवेदन की जांच की जाएगी. इसके बाद उनके शामिल होने पर फैसला किया जाएगा. डीके शिवकुमार ने कहा कि जो लोग 2023 विधानसभा चुनाव में लड़ने की इच्छा रखते हैं, उन्हें आवेदन करना होगा. इसमें मौजूदा विधायक भी शामिल हैं. 

Advertisement

अप्रैल 2023 में हो सकते हैं चुनाव

माना जा रहा है कि कर्नाटक में अप्रैल 2023 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश में जुटी है. कांग्रेस ने राज्य की 224 सीटों में से 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.  
 
 

 

Advertisement
Advertisement