scorecardresearch
 

कर्नाटक: निशाने पर बोम्मई सरकार, कांग्रेस ने लॉन्च किया SayCM.com, जानें क्या है सेसीएम

कर्नाटक कांग्रेस कम्युनिकेशंस डिवीजन के प्रमुख प्रियांक खड़गे ने सत्तारूढ़ भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केवल PayCM ही आपको बोलने के लिए प्रेरित करती है, तो हम आपकी विफलताओं का जवाब देने के लिए SayCM लॉन्च करेंगे.

Advertisement
X
SAYCM
SAYCM

कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है. कर्नाटक कांग्रेस ने साल 2018 में किए गए 600 वादों में से 90 फीसदी पूरा करने में विफल रहने पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और भाजपा सरकार को टारगेट करते हुए SayCM क्यूआर कोड के तहत आज SayCM.com वेबसाइट को लॉन्च किया.

Advertisement

वेबसाइट उन सभी सवालों को सूचीबद्ध करती है जो कांग्रेस ने अब तक भाजपा से पूछे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी, जिसने अब तक 50 सवालों में से किसी का भी जवाब नहीं दिया है. बीजेपी ने अपनी चुप्पी से अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है.

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक कांग्रेस कम्युनिकेशंस डिवीजन के प्रमुख प्रियांक खड़गे ने सत्तारूढ़ भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा, 'यदि केवल PayCM ही आपको बोलने के लिए प्रेरित करती है, तो हम आपकी विफलताओं का जवाब देने के लिए SayCM लॉन्च करेंगे.' इसके बाद बुधवार को उन्होंने क्यूआर कोड लॉन्च किया, जो पेटीएम के समान दिखता है, लेकिन उपयोगकर्ता को SayCm.com पर ले जाएगा. बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस ने पहले ही SayCM के साथ पोस्टर प्रचार किया था.

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच सियासी बयानबाजी तेज है. हाल ही में सीएम बोम्मई ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि पूरी पार्टी जमानत पर बाहर है. इस पर शिवकुमार ने पलटवार करते हुए कहा था कि उनके भी दर्जनों नेता जमानत पर बाहर हैं. क्या येदियुरप्पा के खिलाफ कोई मामला नहीं है?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement