कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में चल रही इंदिरा कैंटीन का नाम बदल सकती है. अभी तक इसपर कुछ आधिकारिक नहीं हुआ है, लेकिन अटकलों का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी के एक नेता द्वारा जवाहर लाल नेहरू को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग चल रही है.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने शुक्रवार को ट्वीट कर भाजपा पर पलटवार किया. प्रियांक ने लिखा कि कर्नाटक बीजेपी के एक विधायक के मुताबिक, पंडित नेहरू स्मोक करते थे (जो लीगल है), इसलिए उनके नाम पर हुक्का बार होना चाहिए.
प्रियांक खड़गे ने आगे लिखा कि बीजेपी नेता कैमरे पर अश्लील हरकत करते हुए देखे गए, ऐसे में उनके नाम पर क्या शुरू किया जाए? कई सारे नेता थे, बहुत उम्मीदवार हैं.
. @BJP4Karnataka MLA’s logic
— Priyank Kharge / ಪ್ರಿಯಾಂಕ್ ಖರ್ಗೆ (@PriyankKharge) August 13, 2021
Pt. Nehru smoked (which is legal), so name a hookah bar after him.
BJP leaders were caught on camera indulging in sexual acts (many of them got a stay), so what establishments will they start & whom will they name it after?
Too many contenders.
दरअसल, कर्नाटक में जब कांग्रेस-जेडीएस की सरकार थी तब इंदिरा कैंटीन शुरू की गई थी. अब बीजेपी के सी.टी. रवि द्वारा मांग की जा रही है कि इस कैंटीन का नाम बदलना चाहिए और इसे अन्नपूर्णेश्वरी कैंटीन के नाम से पहचाना जाना चाहिए.
इसी मुद्दे को उठाते हुए सी.टी. रवि ने कांग्रेस पर तीखे वार किए थे. बीजेपी नेता ने कहा था कि ये कैंटीन सरकारी है और लोगों के लिए काम आ रही है, इसमें कांग्रेस का पैसा नहीं जा रहा है ऐसे में किसी कांग्रेसी नेता का नाम नहीं होना चाहिए.
बता दें कि कर्नाटक में अभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. हाल ही में बीएस. येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, उनकी जगह बसवराज बोम्मई नए मुख्यमंत्री बने हैं.