कॉन्ट्रेक्टर की आत्महत्या के बाद कर्नाटक में बवाल जारी है. आज मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान ही कांग्रेस के सीनियर नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. हिरासत में लिये गए लोगों में सिद्धारमैया, रणदीप सुरजेवाला और डीके शिवकुमार का नाम भी सामने आया है.
Bengaluru | Congress leaders DK Shivakumar, Siddaramaiah, and others were detained as police stopped them from marching towards CM Bommai's residence in view of their demand for Karnataka Minister KS Eshwarappas's resignation in connection with contractor Santosh Patil's death. pic.twitter.com/FoW0o3ptlG
— ANI (@ANI) April 14, 2022
दरसअल, कर्नाटक में एक सिविल कांट्रेक्टर संतोष पाटिल ने सोमवार को खुदकुशी कर ली थी. संतोष का शव उडुपी की एक लॉज से मिला था. संतोष पाटिल ने अपने दोस्त को एक वॉट्सऐप मैसेज किया था. इसमें उन्होंने मंत्री को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था.
सुरजेवाला ने साधा बोम्मई पर निशाना
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, बोम्मई सरकार 40% कमीशन मांगने वाले मंत्री ईश्वरप्पा को गिरफ्तार करने के बजाय पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कर्नाटक चीफ डीके शिवकुमार और कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने कहा, हम जब तक नहीं झुकेंगे जब तक ईश्वरप्पा को मंत्रिपद से नहीं हटाया जाता और गिरफ्तार नहीं किया जाता. संतोष पाटिल के लिए न्याय ही हर कन्नड़वासी के लिए मिशन है. बाबासाहेब की जयंती पर सीएम बोम्मई संविधान की हत्या कर रहे हैं.
ईश्वरप्पा को मंत्रिपद से हटाया जाए
कांग्रेस नेता नासिर हुसैन ने कहा, हम इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, इस मामले में सीधे तौर पर मंत्री ईश्वरप्पा जुड़े हैं और वे सभी कॉन्ट्रैक्टरों से 40% कमीशन मांगते हैं. उन्होंने कर्नाटक सरकार से मांग की कि ईश्वरप्पा को मंत्रिपद से हटाया जाए. इस तरह के आरोपों के बाद एक ऐसे व्यक्ति को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है. नासिर हुसैन ने ईश्वरप्पा की गिरफ्तारी भी मांग की. उन्होंने कहा, इस मामले में सीएम से लेकर मोदी तक कोई दखल नहीं दे रहा है.
'ईश्वरप्पा मेरी मौत के जिम्मेदार'
संतोष पाटिल ने लिखा था, 'ईश्वरप्पा मेरी मौत के जिम्मेदार हैं. उनको सजा मिलनी चाहिए. इससे पहले संतोष पाटिल ने खुद पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर ईश्वरप्पा पर आरोप लगाए थे. कहा गया था कि मंत्री ईश्वरप्पा ने उनसे काम के बदले 40 फीसदी कमीशन की मांग की थी. संतोष के भाई प्रशांत पाटिल की शिकायत पर ईश्वरप्पा और उनके दो साथियों पर मामला दर्ज किया गया है.
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
इस मामले में कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. कांग्रेस नेताओं ने पूरे प्रदेशभर में आज ईश्वरप्पा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रखा है. कांग्रेस ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग कर रही है.
क्या है कांग्रेस की मांग
कांग्रेस नेता डीके शिव कुमार ने आरोप लगाया कि ईश्वरप्पा अपनी पार्टी के कार्यकर्ता से ही रिश्वत चाहते थे, लेकिन उसे परेशान किया गया. पीड़ित संतोष ने हर तरफ न्याय की गुहार लगाई. लेकिन उसकी नहीं सुनी गई.डीके शिवकुमार ने कहा, संतोष ने उडुपी में सीएम कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई से मुलाकात करने की भी कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया कि ईश्वरप्पा ही संतोष की मौत के लिए जिम्मेदार हैं. शिवकुमार ने सरकार से अपील की है कि कानून की रक्षा की जानी चाहिए. मंत्री को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होना चाहिए.