scorecardresearch
 

कर्नाटक: कोप्पल में धार्मिक प्रतीक वाले लैंप पोस्ट पर हुआ विवाद, प्रशासन ने दिया हटाने का आदेश

जिला प्रशासन के आदेश में ऐसे लैंप पोस्ट लगाने के लिए KRIDL के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने और अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा गया है. इस फैसले से हिंदू ग्रुप नाराज बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
कर्नाटक लैंप पोस्ट विवाद
कर्नाटक लैंप पोस्ट विवाद

कर्नाटक (Karnataka) के कोप्पल (Koppal) में हिंदू धार्मिक प्रतीकों जैसे भगवान राम का धनुष, भगवान हनुमान की गदा और भगवान वेंकटेश्वर के प्रतीक वाले लैंप पोस्ट को लेकर विवाद हो गया है. SDPI (Social Democratic Party of India) की हालिया आपत्ति और शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने अब इन लैंप पोस्ट को हटाने का आदेश दिया है, क्योंकि इससे सांप्रदायिक मुद्दे पैदा हो सकते हैं.

Advertisement

karnataka Lamp Post

ये लैंप पोस्ट कर्नाटक ग्रामीण अवसंरचना विकास निगम द्वारा कोप्पल के गंगावती में स्थापित किए गए थे. गंगावती तालुका में अंजनाद्रि पहाड़ी (हनुमान का जन्म स्थान) है और इसे ऐसे लैंप पोस्ट स्थापित करने का कारण माना जाता है. ये लैंप पोस्ट अयोध्या के लैंप पोस्ट से मिलते जुलते हैं.

karnataka lamp post controversy

जिला प्रशासन के आदेश में ऐसे लैंप पोस्ट लगाने के लिए KRIDL के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने और अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा गया है. इस फैसले से हिंदू ग्रुप नाराज बताए जा रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement