scorecardresearch
 

'हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को एक हजार रुपये...', AAP ने कर्नाटक की जनता को दीं 10 गारंटी

आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक की जनता के लिए वादों का पिटारा खोल दिया है. संजय सिंह ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा.

Advertisement
X
आप ने जारी किया घोषणापत्र
आप ने जारी किया घोषणापत्र

कर्नाटक में चुनाव की घोषणा होते हुए आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया गया. इसके साथ ही AAP ने गारंटी के रूप में अपना चुनावी घोषणापत्र भी जारी कर दिया है. AAP ने बुधवार को कहा कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनती तो हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, स्थानीय नौकरी में 80 फीसदी आरक्षण और सरकारी नौकरी में 33 फीसदी महिला आरक्षण दिया जाएगा.  

Advertisement

आम आदमी पार्टी कर्नाटक की सभी 224 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी की ओर से वादा किया गया है कि अगर हम सरकार में आए तो हर साल दो लाख नई नौकरियों का सृजन होगा और सभी खाली पड़ी नौकरियों के पद को भरा जाएगा. इसके साथ ही कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे कर्मचारियों को रेगुलर किया जाएगा.  

चुनाव आयोग की घोषणा के कुछ घंटे बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अगर आप सरकार में आती है तो सरकारी नौकरियों में कन्नड़ दक्षता अनिवार्य कर दी जाएगी. संजय सिंह ने कहा कि ये सिर्फ एक चुनावी घोषणापत्र नहीं है, यह 10 गारंटी हैं, जिन्हें हम दिल्ली और पंजाब की तरह पूरा करेंगे.  

आप सांसद ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाएगी, प्राइवेट स्कूलों की फीस तय करने के लिए एक कमेटी बनाएगी. राज्य में संविदा शिक्षकों को नियमित किया जाएगा. राज्य के छात्रों को मुफ्त सिटी बस परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी.  

Advertisement

AAP ने छात्रों के लिए भी की घोषणाएं

संजय सिंह ने कहा कि 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए 5,000 रुपये प्रति माह के वजीफे के साथ छह महीने का रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतदान की उम्र घटाकर 16 साल की जाएगी. आम आदमी पार्टी महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण और सिटी बस में फ्री सफर की सुविधा उपलब्ध कराएगी. गरीबी रेखा से नीचे गुजारा करने वाली 18 वर्ष से ऊपर की प्रत्येक महिला को 'सशक्तिकरण भत्ता' के रूप में हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे.  

विधवा-बुजुर्ग पेंशन की राशि बढ़ाएंगे: AAP

आप नेता ने कहा, "कृषि कानूनों को निरस्त किया जाएगा. स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट के आधार पर एमएसपी प्रदान की जाएगी. खेती के लिए 12 घंटे मुफ्त बिजली की गारंटी दी जाएगी. इसके अलावा बुजुर्ग और विधवा पेंशन की राशि बढ़ाई जाएगी. बुजुर्गों को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये और विधवा पेंशन 800 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये किया जाएगा. इसके अलावा विधवा महिला पर आश्रित हर बच्चों के हिसाब से 500 रुपये बढ़ाकर दिए जाएंगे. मामूली विकलांगता पेंशन 600 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये की जाएगी, जबकि विकलांग पेंशन 1400 से बढ़ाकर 2500 रुपये किए जाएंगे.  

Advertisement

दिल्ली का मॉडल जारी करेंगे: AAP

संजय सिंह ने कर्नाटक में दिल्ली की तरह स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की भी गारंटी दी. पार्टी के घोषणापत्र के अनुसार, दवाओं से लेकर सर्जरी तक मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, हर इलाके और पंचायत में दिल्ली-मॉडल मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना और राशन और सरकारी सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी समेत कई वादे किए गए हैं.  

AAP को मिलें राष्ट्रीय पार्टी वाली सुविधाएं: संजय सिंह 

इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि हमें चुनाव आयोग से शिकायत है कि हमें अबतक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी की पंजाब और दिल्ली में सरकार है. गोवा में छह फीसदी और गुजरात में 14 फीसदी वोट मिला है, लेकिन अभीतक चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं दिया. हमारी चुनाव आयोग से अपील है कि कर्नाटक में चुनाव में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी वाली सभी सुविधाएं दी जाएं." 

 

Advertisement
Advertisement