कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्रियों की एक मजबूत टीम शामिल है.
पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रियों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल हैं.
इन राज्यों के सीएम का नाम शामिल
इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्रियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा एमपी और असम के सीएम शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएमम देवेंद्र फडणवीस को शामिल किया गया है.
प्रदेश के इन चेहरों को बनाया गया स्टार प्रचारक
वहीं राज्य के बीजेपी नेताओं में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, कुछ मंत्रियों और राज्य के पार्टी नेताओं के नाम भी सूची में शामिल हैं.
कर्नाटक में 10 मई को होगी वोटिंग
कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीजेपी ने कुल 224 सीटों में से अपने 222 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें से 11 अप्रैल को 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 12 अप्रैल को 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट और 17 अप्रैल को 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की गई थी.
कर्नाटक में बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ी
कर्नाटक में सरकार बचाने के लिए बीजेपी संघर्ष कर रही है. दरअसल पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार और पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की मौजूदगी में पार्टी में शामिल कराया गया. उनके अलावा और भी कई सिटिंग विधायकों ने टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी छोड़ दी.