scorecardresearch
 

कर्नाटकः 112 फुट ऊंची आदियोगी की प्रतिमा का इस दिन होगा अनावरण, उपराष्ट्रपति धनखड़ और CM बोम्मई होंगे शामिल

कर्नाटक में बेंगलुरु के पास चिकबल्लापुरा में 15 जनवरी को 112 फुट ऊंची आदियोगी की प्रतिमा का अनावरण होगा. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम बोम्मई भी शिरकत करेंगे.

Advertisement
X
112 फुट ऊंची आदियोगी की प्रतिमा का अनावरण 15 जनवरी को होगा
112 फुट ऊंची आदियोगी की प्रतिमा का अनावरण 15 जनवरी को होगा

कर्नाटक में बेंगलुरु के पास चिकबल्लापुरा में 15 जनवरी को 112 फुट ऊंची आदियोगी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. सद्गुरु सन्निधि में आदियोगी की प्रतिमा का अनावरण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शाम 6 बजे करेंगे. इस अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

वहीं, इस परियोजना के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी. कर्नाटक हाईकोर्ट ने हाल ही में आदियोगी की प्रतिमा के अनावरण और नंदी पहाड़ियों की तलहटी में ईशा योग केंद्र खोलने पर यथास्थिति का आदेश दिया था. 

उधऱ, ईशा फाउंडेशन की ओर से आज तत्काल सुनवाई की मांग की गई है. इसके साथ ही ईशा योग केंद्र ने कहा कि हम वनों की कटाई और निर्माण गतिविधियों को नहीं करेंगे. इस मामले में हाईकोर्ट ने कहा कि उसका 'यथास्थिति' का आदेश 15 जनवरी को आयोजित होने वाले निर्धारित कार्यक्रम में बाधक नहीं होगा.

एजेंसी के मुताबिक हाईकोर्ट ने राज्य, योग केंद्र और 14 अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए अदालत ने स्थगन का अंतरिम आदेश जारी किया था, जनहित याचिका (पीआईएल) में आरोप लगाया गया था कि पारिस्थितिक रूप से नाजुक वातावरण में एक वाणिज्यिक उद्यम स्थापित किया जा रहा है और सरकार ने इस उद्देश्य के लिए अवैध रूप से भूमि आवंटित की है.

Advertisement

जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि अधिकारियों ने पर्यावरण ईको सिस्टम, वाटरशेड, नंदी हिल्स के कोर कमांड एरिया, चिक्कबल्लापुरा होबली में एनडीबी तलहटी को नष्ट करने की अनुमति दी.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement