
कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच आज से कॉलेज खुल गए हैं. कॉलेज खुलने पर छात्राएं हिजाब में कैंपस पहुंचती नजर आईं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि कोर्ट के अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा की जानी चाहिए. उन्होंने कोर्ट के निर्णय का सम्मान करने की अपील की है.
कर्नाटक के सीएम ने कहा है कि छात्रों, कॉलेज प्रबंधन और अध्यापकों को ये मसला सुलझाना चाहिए. जो भी मुद्दे हैं, उन्हें सुलझा लिया जाएगा. बच्चों के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है. सीएम बोम्मई ने कहा है कि अच्छा माहौल बनाया जाना चाहिए. सरकार इसके लिए काम करेगी. दूसरी तरफ कर्नाटक के शिवमोगा में 30 छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में जाने की अनुमति दी गई थी.
इन छात्राओं से हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए कहा गया था. उडुपी में भी हिजाब पहनकर छात्राएं कॉलेज पहुंचीं. उडुपी में हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची छात्राओं ने पत्रकारों से भी बात की और इस दौरान वे आक्रामक नजर आईं. वहीं, कॉलेज प्रबंधन कानून और व्यवस्था के मसले पर चिंतित हैं.
कई इलाकों में कॉलेज परिसर से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी गई है. प्रशासन शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सतर्कता बरत रहा है.
विजयपुरा में कॉलेज प्रशासन ने हिजाब में छात्राओं को प्रवेश से रोका
विजयपुरा जिले के एक कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंचकर पहुंची छात्राओं को रोके जाने का मामला सामने आया है. कॉलेज प्रशासन से जुड़े लोग एंट्री गेट पर खड़े हैं. कॉलेज प्रशासन से जुड़े लोगों ने कहा कि एक खाली कमरा है जहां जाकर छात्राएं हिजाब हटाकर प्रवेश कर सकती है. बताया जा रहा है कि छात्राएं हिजाब के साथ ही क्लास रूम में एंट्री पर अड़ी हैं.
गृह मंत्री बोले- हालात शांतिपूर्ण
कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद कॉलेज खुलने पर सूबे के गृह मंत्री अरगा जनानेंद्र ने कहा है कि हालात शांतिपूर्ण हैं. कुछ जगह से छात्राओं को हेडस्कॉर्फ और बुर्का में प्रवेश न देने की शिकायतें मिली हैं. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि यदि किसी ने आदेश का उल्लंघन किया तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि हिजाब पहनने को लेकर विवाद की शुरुआत कर्नाटक के उडुपी से ही हुई थी. हिजाब के समर्थन में देशभर के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन हुए. इसे लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में भी मामला लंबित है. कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब से जुड़ी याचिकाओं पर आज भी सुनवाई होनी है.