scorecardresearch
 

Hijab Row: भारत में 89% मुस्लिम तो 86% सिख महिलाएं ढंकती हैं सिर, हिंदुओं में 59 फीसदी है आंकड़ा

Hijab Row: भारत की 15 फीसदी आबादी इस्लाम को मानने वाली है. अमेरिका के प्यू रिसर्च के एक सर्वे के मुताबिक, भारत में 89% मुस्लिम महिलाएं घर से बाहर निकलते समय अपना चेहरा ढंकती हैं. 59% हिंदू महिलाओं ने भी सिर ढंकने की बात मानी है.

Advertisement
X
छात्राओं का कहना है कि हिजाब पहनना उनका अधिकार है. (फाइल फोटो-PTI)
छात्राओं का कहना है कि हिजाब पहनना उनका अधिकार है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 89% मुस्लिम, 86% सिख महिलाएं सिर ढंकती हैं
  • 18-34 साल की 64% मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनती हैं

Hijab Row: कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्कूल-कॉलेजों में मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनें या न पहनें, इसे लेकर सड़क से लेकर अदालत तक में बहस जारी है. छात्राओं का कहना है कि हिजाब पहनना उनका अधिकार है तो दूसरी ओर सरकार का कहना है कि हिजाब या कोई भी धार्मिक वस्त्र पहनकर स्कूल या कॉलेज नहीं आया जा सकता है. 

Advertisement

भारत एक ऐसा देश हैं जहां अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक, भारत की 80 फीसदी आबादी हिंदू धर्म को मानती है. इस्लाम मानने वाले 15% लोग भारत में रहते हैं. इनके अलावा लाखों क्रिश्चियन, सिख, बौद्ध और जैन भी यहां रहते हैं. 

इन सभी धर्मों की अपनी-अपनी अलग-अलग मान्यताएं हैं. हर धर्म में महिलाओं के सिर ढंकने की प्रथा है. मुस्लिम महिलाओं में हिजाब, बुर्का या नकाब पहनने की प्रथा है तो हिंदू, जैन और सिख औरतें भी पर्दा कर अपना सिर ढंकती है. ईसाई महिलाओं में भी सिर ढंकने की प्रथा है.

ये भी पढ़ें-- Hijab Row: इन देशों में हिजाब पहनने पर बैन है, लिस्ट में मुस्लिम मुल्क भी शामिल!

अमेरिका में स्थित Pew Research Centre ने 2019-20 में एक सर्वे किया था. इस सर्वे की रिपोर्ट जून 2021 में जारी की गई थी. इस रिपोर्ट में भारतीय महिलाओं के सिर ढंकने को लेकर भी सर्वे किया गया था. इस सर्वे में भारत के सभी राज्यों की करीब 30 हजार महिलाओं को शामिल किया गया था. 

Advertisement

इस सर्वे में सामने आया था कि घर के बाहर महिलाओं में सिर ढंकने की बात आम है. सर्वे के मुताबिक, 89% मुस्लिम महिलाएं घर से बाहर निकलते समय अपना सिर ढंकती हैं, यानी वो हिजाब, बुर्का या नकाब करके घर से निकलती हैं. मुस्लिम महिलाओं के बाद 86% सिख महिलाओं ने घर से बाहर आने पर सिर ढंकने की बात मानी थी. वहीं घर के बाहर सिर ढंकने वाली हिंदू महिलाएं 59% थीं. जबकि, बौद्ध धर्म मानने वाली 30% महिलाएं और 21% ईसाई औरतें अपना सिर ढंकती हैं. 

ये भी पढ़ें-- Karnataka Hijab Row: तो क्या इससे जुड़े हैं हिजाब विवाद के तार? जानें पूरी कहानी

मुस्लिम महिलाओं का बुर्का पर ज्यादा जोर

सर्वे के दौरान मुस्लिम महिलाओं से ये भी पूछा गया था कि वो घर से निकलते ही किस तरह से अपना सिर ढंकती हैं. इस सवाल पर 64% मुस्लिम महिलाओं ने बुर्का पहनने की बात मानी थी. वहीं, 12% ने नकाब और 8% ने हिजाब पहनने की बात कबूल की थी.

इस सर्वे में 18 से 34 साल की आयुवर्ग की 64% मुस्लिम महिलाओं ने बुर्का पहनने की बात कही थी. इसी आयुवर्ग की 12% महिलाओं ने नकाब और 7% ने हिजाब पहनने की बात मानी थी. सर्वे के मुताबिक, पूर्वी भारत में सबसे ज्यादा 92% मुस्लिम महिलाओं ने सिर ढंकने की बात कही थी.

Advertisement

बुर्का, हिजाब या नकाब: किसमें क्या फर्क?

- बुर्का : इसमें पूरा शरीर ढंका रहता है. सिर्फ आंखें दिखती हैं. कुछ-कुछ बुर्के में आंखों पर भी जालीदार कपड़ा होता है. 

- हिजाब : इसमें बाल, कान और गला ढंका रहता है. इसमें कंधों का भी कुछ हिस्सा ढंका रहता है. लेकिन चेहरा दिखता है. 

- नकाब : इसमें पूरा चेहरा ढंका रहता है. सिर्फ आंखें ही दिखती हैं. अक्सर इसे लंबे काले गाउन के साथ पहना जाता है.

 

Advertisement
Advertisement