scorecardresearch
 

नुकसान में चल रही थी कबाब की दुकान, शख्स ने तीन बच्चों को दिया जहर, फिर पत्नी संग लगाई फांसी

कर्नाटक में आर्थिक तंगी और धमकियों से परेशान एक शख्स ने अपने तीन बच्चों को जहर देकर मार डाला. फिर उसने और उसकी पत्नी ने फांसी के फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया. मरने से पहले शख्स ने एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

Advertisement
X
अपने दो बच्चों संग गरनेब साब (फाइल फोटो)
अपने दो बच्चों संग गरनेब साब (फाइल फोटो)

कर्नाटक के तुमकुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव उनके घर के अंदर से बरामद हुए हैं. पति-पत्नी के शव फंदे से लटके मिले. तो वहीं, उनके तीन बच्चे बेड पर मृत मिले. मरने से पहले परिवार के मुखिया ने वीडियो भी बनाया था. जिसमें उसने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. साथ ही एक शख्स का नाम भी उसने लिया. कहा कि एक शख्स मुझे और मेरे परिवार को परेशान करता है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात 7 बजकर 30 मिनट की है. मरने वालों की पहचान गरनेब साब (33), उसकी पत्नी सुमैय्या (30) साल, बच्चे हजिरा (14), मोहम्मद सुबान (10) और मोहम्मद मुनीर (8) के रूप में हुई है. घटना का पता तब चला जब गरनेब साब ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला.

वीडियो में गरनेब ने कहा कि वह इन दिनों आर्थिक तंगी से झूझ रहा है. उसकी कबाब की दुकान है, जिससे घर का खर्च चलता है. लेकिन वो भी घाटे में चल रही है. इसके साथ ही कहा कि कलंदर नामक शख्स उसे और उसके परिवार को परेशान करता है. वह आए दिन उन्हें गालियां देता और धमकियां भी देता है. बस इसी बात से वो लोग परेशान हैं और जीना नहीं चाहते. शख्स ने राज्य के गृह मंत्री डॉक्टर जी परमेश्वर से न्याय की मांग करते हुए कहा कि आरोपी कलंदर पर कार्रवाई की जाए.

Advertisement

गरनेब का वीडियो कुछ लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. फिर पाया कि घर में पूरा परिवार मृत पड़ा है. गरनेब और उसकी पत्नी के शव फंदे से लटके हुए थे. जबकि, बच्चों के शव बेड पर पड़े थे. पुलिस ने शुरुआती जांच में माना कि हो सकता है गरनेब ने पहले बच्चों को जहर दिया हो फिर दंपति ने सुसाइड कर लिया. लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है. उधर, इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि परिवार इस तरह का कदम भी उठाएगा.

(तुमकुर से अनाघा की रिपोर्ट)

Live TV

Advertisement
Advertisement