scorecardresearch
 

Rakesh Tikait : कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई मारपीट-जमकर चलीं कुर्सियां

कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत पर अज्ञात शख्स ने स्याही फेंक दी. यह घटना बेंगलुरु प्रेस क्लब की बताई जा रही है. यहां राकेश टिकैत पीसी कर रहे थे, उसी वक्त शख्स ने स्याही फेंक दी.

Advertisement
X
राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में फेंकी गई स्याही
राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में फेंकी गई स्याही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्नाटक के बेंगलुरु का मामला
  • स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी स्याही

कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. सोमवार को बेंगलुरु में राकेश टिकैत पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पहले टिकैत पर माइक से हमला किया गया. इसके बाद दूसरे शख्स ने उन पर स्याही फेंक दी. बताया जा रहा है कि टिकैत पर हमला करने वाले लोग स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थक थे. इसके बाद राकेश टिकैत के समर्थकों ने हमला करने वाले और स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया. कार्यक्रम में जमकर कुर्सियां भी चलीं. 
 

Advertisement


बताया जा रहा है कि ये स्याही स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी. दरअसल, यहां स्थानीय मीडिया ने हाल ही में के चंद्रशेखर को लेकर स्टिंग किया था. इस वीडियो में चंद्रशेखर ने बस स्ट्राइक के बदले पैसे की मांग की थी. इतना ही नहीं उसने राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं का भी जिक्र किया था. 

जब बेंगलुरु में मीडिया में बातचीत के दौरान राकेश टिकैत से के चंद्रशेखर के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उनका चंद्रशेखर से कोई लेना देना नहीं है. राकेश टिकैत ने कहा, चंद्रशेखर फ्रॉड है. इसके बाद अचानक से चंद्रशेखर के समर्थकों में से एक ने राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी. 

इससे राकेश टिकैत के कार्यक्रम में मौजूद समर्थक भड़क गए. उन्होंने स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया. इसके बाद चंद्रशेखर के समर्थक और राकेश टिकैत के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और कुर्सियां चलीं. इसके बाद कार्यक्रम में जमकर हंगामा और नारेबाजी भी हुई. उधर, राकेश टिकैत ने कर्नाटक पुलिस पर सवाल उठाए.

(रिपोर्ट- कार्तिक)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement