scorecardresearch
 

कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष आनंद ममानी का निधन, कोमा में थे कुछ दिनों से

ममानी का बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में इलाज चल रहा था. शुरुआत में उन्हें इलाज के लिए एक चिकित्सा विशेषज्ञ की सलाह पर चेन्नई रेफर कर दिया गया था. बाद में वहां से उन्हें मणिपाल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वह पिछले कुछ दिनों से कोमा में थे.

Advertisement
X
आनंद ममानी
आनंद ममानी

भाजपा विधायक और कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष आनंद ममानी ने शनिवार आधी रात मणिपाल अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे 56 साल के थे. ममानी सावदत्ती निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे. वह डायबिटीज के मरीज थे और उनके लीवर में संक्रमण था. 

Advertisement

ममानी का बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में इलाज चल रहा था. शुरुआत में उन्हें इलाज के लिए एक चिकित्सा विशेषज्ञ की सलाह पर चेन्नई रेफर कर दिया गया था. बाद में वहां से उन्हें मणिपाल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वह पिछले कुछ दिनों से कोमा में थे.

ममानी को सितंबर में ही सबसे पहले स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आम लोगों की ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पार्थिव शरीर को आज उनके गृहनगर ले जाया जाएगा.

इधर, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ममानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बेलगावी में सौंदत्ती येल्लम्मा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले ममानी स्वर्गीय चंद्रशेखर मल्लिकार्जुन ममानी के बेटे थे, जिन्होंने 1990 के दशक के मध्य में डिप्टी स्पीकर के रूप में भी काम किया था. ममानी 2008 में भाजपा में शामिल हुए. उन्हें मार्च 2020 में विधानसभा के 24वें डिप्टी स्पीकर के रूप में चुना गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement