कर्नाटक में एक व्यक्ति को भारतीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ करने और उसे अपने घर के ऊपर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामला राज्य के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी शहर का है. यहां रहने वाले उमर फारूक नाम के शख्स ने भारतीय झंडे पर हरे गुंबद की तस्वीर लगाई और उसे अपने घर की छत पर फहराया. इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियों में नजर आ रहा है कि युवक द्वारा जिस तिरंगे को अपनी छत पर लगाया गया, उसमें केंद्र में गुंबद की तस्वीर को लगाया गया है, जिससे अशोक चक्र को ढका गया था. सोशल मीडिया पर शख्स के घर की तस्वीरें सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक उमर फारूक के खिलाफ आईपीसी की धारा 2 (भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक एफआईआर दर्ज की गई है और हमने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हरा गुंबद भारतीय ध्वज से चिपका हुआ था. मामले की जांच चल रही है.