scorecardresearch
 

मंत्री जमीर अहमद के स्वागत में नृत्य करने वाले कलाकरों ने पहनी देवी-देवताओं की पोशाक, कर्नाटक में विवाद

कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद खान के द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो से लोगों में आक्रोश पैदा हो गया, क्योंकि इसमें हिंदू देवी-देवताओं की वेशभूषा में सजे कलाकार उनके साथ चल रहे हैं.

Advertisement
X
वीडियो शेयर करके आलोचनाओं में घिरे मंत्री जमीर खान
वीडियो शेयर करके आलोचनाओं में घिरे मंत्री जमीर खान

कर्नाटक (Karnataka) के मंत्री जमीर अहमद खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हिंदू देवताओं की वेशभूषा में सजे कलाकार भूत कोला डांस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान देवी-देवताओं का रोल करने वाले कलाकार जमीर खान का हांथ पकड़कर मंच की तरफ ले जाते दिखे. 

Advertisement

बेंगलुरू के चामराजपेट वार्ड में कन्नड़ राज्योत्सव कार्यक्रम के इस वीडियो की कई सोशल मीडिया यूजर्स, खासकर कर्नाटक के निवासियों ने तीखी आलोचना की है, जिनका तर्क है कि इस परफॉर्मेंस ने उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक प्रथाओं का अपमान किया है.

भूत कोला क्या है? 

भूत कोला को आत्मा पूजा के रूप में भी जाना जाता है. कर्नाटक के तटीय इलाकों, विशेष रूप से दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में यह एक प्राचीन परंपरा है. इस अनुष्ठान में भूतों के रूप में जानी जाने वाली आत्माओं या देवताओं की पूजा शामिल है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे भूमि और उसके लोगों की रक्षा करते हैं. इस अनुष्ठान को अक्सर ढोल बजाने, मंत्रोच्चार और प्रतीकात्मक प्रसाद के साथ डांस, संगीत और नाट्य प्रदर्शनों के जरिए मनाया जाता है.

Advertisement

पात्री या भूत कोला कलाकार के रूप में जाने जाने वाले एक्टर्स वेशभूषा और श्रृंगार पहनकर, पौराणिक कहानियों को दोहराकर, स्वास्थ्य, समृद्धि और सुरक्षा के लिए आशीर्वाद मांगकर भूतों का स्वरूप धारण करते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या कांग्रेस कर्नाटक में करेगी बदलाव, प्रदेश कांग्रेस चीफ बदल सकती है पार्टी, कैबिनेट में भी फेरबदल संभव

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया

प्रोग्राम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिस पर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. तटीय कर्नाटक के निवासियों ने मनोरंजन के लिए भूत कोला के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई. कई लोगों ने मंत्री खान पर उनकी गहरी आस्था का मजाक उड़ाने और परंपरा का अनादर करने का आरोप लगाया.

एक यूजर ने लिखा, "यह बकवास बंद करो, तुम्हें हमारी आस्था या संस्कृति का मजाक उड़ाने का कोई अधिकार नहीं है."

एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "जमीर, क्या हिंदुओं की आस्था का मजाक उड़ाना तुम्हारे लिए मनोरंजन है? तुम्हें जरूर वही मिलेगा जिसके तुम हकदार हो."

कई यूजर्स ने वीडियो की निंदा की और मंत्री से कथित अपमान के लिए माफी मांगने की गुजारिश की. एक बयान में कहा गया, "यह हमारे रीति-रिवाजों का अपमान है. कृपया इस तरह के कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करें."

Live TV

Advertisement
Advertisement